मुंबई : केंद्र की सरकार और महाराष्ट्र सरकार के बीच द्वंद और गहराता नजर आ रहा है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा सीबीआई जांच को लेकर किए गए फैसले पर राज्य के गृहमंत्री का बयान सामने आया है. अनिल देशमुख ने कहा कि सीबीआई बहुत की पेशेवर तरीके से जांच करती है, लेकिन राजनीतिक लाभ उठाने के लिए संगठन पर दबाव बनाना उचित नहीं है. इसलिए हमने यह निर्णय लिया है.
मामले को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि एक राष्ट्रीय मुद्दे के मामले में, सीबीआई को जांच करने का अधिकार है. राज्य के मामलों में पहले से ही हमारी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है, इसके हस्तक्षेप के कारण हमें यह निर्णय लेना पड़ा.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने सीबीआई को लेकर बड़ा फैसला लिया. सरकार के फैसले के अनुसार सीबीआई को अब राज्य सरकार से राज्य में आने और जांच करने की अनुमति लेनी होगी.