श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में बडगाम जिले के पठानपुरा क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. कई राउंड फायरिंग के बाद आतंकी भागने में कामयाब रहे.
इससे पहले बुधवार को हुई मुठभेड़ में पांच आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया था. आईजी विजय कुमार ने बताया था कि गत चार दिनों में सुरक्षा बलों को आतंकियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है.
उन्होंने बताया था कि सुरक्षा बलों के अलग-अलग ऑपरेशन्स में गत चार दिनों में 14 आतंकियों को ढेर किया गया है.
पढे़ं : जम्मू-कश्मीर : 14 दिनों में 22 आतंकी ढेर, सुरक्षा बल अलर्ट
रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा बलों को शोपियां जिले के सागो हिंदमहा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया.