नई दिल्ली: एएन-32 एयरक्राफ्ट के सर्च ऑपरेशन में जु़टी वायुसेना की टीम ने दुर्घटना स्थल से 6 शव बरामद किए हैं. साथ ही टीम को सात लोगों के अवशेष भी मिले हैं.
आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में 3 जून को यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. एक अधिकारी ने कहा, इससे पहले 11 जून को विमान का मलबा एक दूरदराज इलाके में दिखा था, तभी से घटनास्थल पर पहुंचने और शवों को बरामद करने की कोशिश की जा रही थी.
जानकारी के मुताबिक विमान में वायुसेना के 13 कर्मी सवार थे और विमान असम से अरुणाचल प्रदेश जा रहा था.
पढ़ें: AN-32 का मलबा मिला- लापता लोगों की तलाश जारी, एयरड्रॉप किए गए जवान
तीन साल पहले 22 जुलाई 2016 को भारतीय वायुसेना का एयरक्राफ्ट एएन-32 लापता हो गया था. इसमें 29 लोग सवार थे. एयरपोर्ट चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर की ओर जा रहा था. बंगाल की खाड़ी के बाद इसका संपर्क टूट गया था.