ETV Bharat / bharat

शाह का ममता को पत्र- प्रवासी मजदूरों के साथ अन्याय कर रही बंगाल सरकार

amit-shah-writes-letter-to-west-bengal-cm-mamata-banerjee
गृह मंत्री अमित शाह ने प्रवासी मजदूरों को लेकर ममता बनर्जी को लिखा पत्र
author img

By

Published : May 9, 2020, 10:10 AM IST

Updated : May 9, 2020, 4:11 PM IST

15:54 May 09

मजदूरों को अपने गृह राज्य भेजे सरकार : अधीर रंजन चौधरी

अधीर रंजन चौधरी का बयान

केंद्र सरकार पर वार करते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं बार-बार अमित शाह से प्रवासी मजूदरों को उनके घर वापस भेजने के लिए कहता आया हूं. हाल ही में प्रवासी मजदूरों को लेकर गृह मंत्री से मेरी बातचीत भी हुई. प्रवासी राज्य सरकार पर दबाव डालते आ रहे हैं. 

10:07 May 09

अमित शाह ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र

नई दिल्ली : गृह मंत्री अमित शाह ने प्रवासी मजदूरों की समस्या को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है. उन्होंने सवाल किया है कि राज्य सरकार मजदूरों की समस्या पर चुप क्यों है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार प्रवासी मजदूरों को लेकर जाने वाली ट्रेनों को राज्य पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही है जिससे श्रमिकों के लिए और दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर, शाह ने कहा कि ट्रेनों को पश्चिम बंगाल पहुंचने की अनुमति न देना राज्य के प्रवासी श्रमिकों के साथ 'अन्याय' है.

देश के विभिन्न हिस्सों से अलग-अलग गंतव्य स्थानों तक प्रवासी मजदूरों को ले जाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संदर्भ देते हुए, गृह मंत्री ने पत्र में कहा कि केंद्र ने दो लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने की सुविधा प्रदान की है.

शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिक भी घर पहुंचने के लिए बेचैन हैं और केंद्र सरकार ट्रेन सेवाओं की सुविधा भी दे रही है.

शाह ने लिखा, 'लेकिन हमें पश्चिम बंगाल से उम्मीद के मुताबिक सहयोग नहीं मिल रहा है. पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार ट्रेनों को पश्चिम बंगाल पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही है. यह पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों के साथ अन्याय है. यह उनके लिए और दिक्कतें खड़ी करेगा.' 

आपको बता दें, अचानक लगे लॉकडाउन की वजह से प्रवासी जहां-तहां फंस गए, जिस वजह से अपने घरों के लिए पैदल ही निकल पड़े. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर फंसे प्रवासी मजदूर पैदल ही अपने घरों के लिए निकल पड़े.

मजदूरों का कहना है कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा उन्हें उनके घर जाने की अनुमित नहीं मिल पा रही है, जिस कारण सौ से भी ज्यादा प्रवासियों को उनके घरों नहीं भेजा जा सका. पश्चिम बंगाल सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही इन सभी मजदूरों को उनके गृह राज्य भेजा जाएगा.  

इन्हीं मुद्दों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने चिंता व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है. 

15:54 May 09

मजदूरों को अपने गृह राज्य भेजे सरकार : अधीर रंजन चौधरी

अधीर रंजन चौधरी का बयान

केंद्र सरकार पर वार करते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं बार-बार अमित शाह से प्रवासी मजूदरों को उनके घर वापस भेजने के लिए कहता आया हूं. हाल ही में प्रवासी मजदूरों को लेकर गृह मंत्री से मेरी बातचीत भी हुई. प्रवासी राज्य सरकार पर दबाव डालते आ रहे हैं. 

10:07 May 09

अमित शाह ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र

नई दिल्ली : गृह मंत्री अमित शाह ने प्रवासी मजदूरों की समस्या को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है. उन्होंने सवाल किया है कि राज्य सरकार मजदूरों की समस्या पर चुप क्यों है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार प्रवासी मजदूरों को लेकर जाने वाली ट्रेनों को राज्य पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही है जिससे श्रमिकों के लिए और दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर, शाह ने कहा कि ट्रेनों को पश्चिम बंगाल पहुंचने की अनुमति न देना राज्य के प्रवासी श्रमिकों के साथ 'अन्याय' है.

देश के विभिन्न हिस्सों से अलग-अलग गंतव्य स्थानों तक प्रवासी मजदूरों को ले जाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संदर्भ देते हुए, गृह मंत्री ने पत्र में कहा कि केंद्र ने दो लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने की सुविधा प्रदान की है.

शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिक भी घर पहुंचने के लिए बेचैन हैं और केंद्र सरकार ट्रेन सेवाओं की सुविधा भी दे रही है.

शाह ने लिखा, 'लेकिन हमें पश्चिम बंगाल से उम्मीद के मुताबिक सहयोग नहीं मिल रहा है. पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार ट्रेनों को पश्चिम बंगाल पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही है. यह पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों के साथ अन्याय है. यह उनके लिए और दिक्कतें खड़ी करेगा.' 

आपको बता दें, अचानक लगे लॉकडाउन की वजह से प्रवासी जहां-तहां फंस गए, जिस वजह से अपने घरों के लिए पैदल ही निकल पड़े. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर फंसे प्रवासी मजदूर पैदल ही अपने घरों के लिए निकल पड़े.

मजदूरों का कहना है कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा उन्हें उनके घर जाने की अनुमित नहीं मिल पा रही है, जिस कारण सौ से भी ज्यादा प्रवासियों को उनके घरों नहीं भेजा जा सका. पश्चिम बंगाल सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही इन सभी मजदूरों को उनके गृह राज्य भेजा जाएगा.  

इन्हीं मुद्दों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने चिंता व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है. 

Last Updated : May 9, 2020, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.