ETV Bharat / bharat

शाह का रूपाणी और ठाकरे को तूफान से निबटने में मदद का भरोसा, तैयारियों का लिया जायजा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिमी समुद्री तट की ओर बढ़ रहे चक्रवाती तूफान के मद्देनजर गुजरात और महाराष्ट्र में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए हर संभव केंद्रीय मदद का भरोसा दिया. पढ़ें विस्तार से...

amit shah meeting
चक्रवाती तूफान को लेकर मुख्यमंत्रियों से चर्च करते शाह
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 3:57 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिमी समुद्री तट की ओर बढ़ रहे चक्रवाती तूफान के मद्देनजर गुजरात और महाराष्ट्र में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए हर संभव केंद्रीय मदद का भरोसा दिया.

अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 31 टीमों को महाराष्ट्र, गुजरात, दमन और दीव, दादरा एवं नागर हवेली में तैनात किया है.

आधिकारिक बयान के मुताबिक गृहमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, दादरा और नागर हवेली, दमन एवं दीव के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के साथ बैठक की और इन राज्यों की ओर बढ़ रहे तूफान से निबटने के लिए हर संभव केंद्रीय मदद का भरोसा दिया.

shah rupanimeeting
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से चर्चा करते शाह

अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों और प्रशासक से कहा कि वे स्थिति से निबटने के लिए अपनी जरूरतों और संसाधनों की विस्तार से जानकारी दें.

इससे पहले गृहमंत्री ने गृह मंत्रालय, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए), भारतीय तटरक्षक बल और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और तूफान के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया.

shah thackeray meeting
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा करते शाह

शाह के कार्यालय ने ट्वीट किया, 'केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और अरब सागर में उठे तूफान के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया. इस तूफान के महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में दस्तक देने की संभावना है. इस बैठक में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद थे.'

अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरएफ की 31 टीमों में 13 टीमों को (दो रिजर्व टीमों सहित) गुजरात में, 16 टीमें (सात रिजर्व सहित) महाराष्ट्र में और दो टीमों को केंद्रशासित प्रदेश दमन और दीव, दादरा और नागर हवेली में तैनात किया गया है.

एनडीआरएफ तट के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में राज्य सरकारों की भी मदद कर रहा है.

तूफान के महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ इलाकों और दमन एवं दीव से टकराने की संभावना है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दक्षिण-पूर्व और उससे लगे पूर्व-मध्य अरब सागर एवं लक्षद्वीप के इलाके में बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवात में तब्दील हो गया है और मंगलवार को इसके मजबूत होने की संभावना है. बुधवार को इसके पूर्व-मध्य अरब सागर में चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है.

आईएमडी के मुताबिक कम दबाव का क्षेत्र प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है और इसके तीन जून को उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तट से गुजरने की संभावना है.

गुजरात में चक्रवात से निबटने के लिए एनडीआरएफ की 10 टीमें तैनात

उल्लेखनीय है कि रायगढ़ और दमन के बीच की 260 किलोमीटर लंबी तटीय पट्टी देश में सबसे घनी बसी आबादी वाला इलाका है. इसी पट्टी पर मुंबई और उसके उपनगरीय शहर जैसे ठाणे, नवी मुंबई, पनवेल, कल्याण, डोम्बिविली, मीरा-भायंदर, वसई-विरार, उल्हासनगर, बदलापुर और अम्बेरनाथ बसे हुए हैं.

मौसम विभाग ने कहा कि जब यह तूफान तीन जून की शाम को तट से गुजरेगा तब 105 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. तूफान के प्रभाव से दक्षिण गुजरात और तटीय महाराष्ट्र में भारी बारिश होने की संभावना है.

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिमी समुद्री तट की ओर बढ़ रहे चक्रवाती तूफान के मद्देनजर गुजरात और महाराष्ट्र में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए हर संभव केंद्रीय मदद का भरोसा दिया.

अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 31 टीमों को महाराष्ट्र, गुजरात, दमन और दीव, दादरा एवं नागर हवेली में तैनात किया है.

आधिकारिक बयान के मुताबिक गृहमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, दादरा और नागर हवेली, दमन एवं दीव के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के साथ बैठक की और इन राज्यों की ओर बढ़ रहे तूफान से निबटने के लिए हर संभव केंद्रीय मदद का भरोसा दिया.

shah rupanimeeting
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से चर्चा करते शाह

अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों और प्रशासक से कहा कि वे स्थिति से निबटने के लिए अपनी जरूरतों और संसाधनों की विस्तार से जानकारी दें.

इससे पहले गृहमंत्री ने गृह मंत्रालय, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए), भारतीय तटरक्षक बल और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और तूफान के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया.

shah thackeray meeting
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा करते शाह

शाह के कार्यालय ने ट्वीट किया, 'केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और अरब सागर में उठे तूफान के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया. इस तूफान के महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में दस्तक देने की संभावना है. इस बैठक में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद थे.'

अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरएफ की 31 टीमों में 13 टीमों को (दो रिजर्व टीमों सहित) गुजरात में, 16 टीमें (सात रिजर्व सहित) महाराष्ट्र में और दो टीमों को केंद्रशासित प्रदेश दमन और दीव, दादरा और नागर हवेली में तैनात किया गया है.

एनडीआरएफ तट के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में राज्य सरकारों की भी मदद कर रहा है.

तूफान के महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ इलाकों और दमन एवं दीव से टकराने की संभावना है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दक्षिण-पूर्व और उससे लगे पूर्व-मध्य अरब सागर एवं लक्षद्वीप के इलाके में बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवात में तब्दील हो गया है और मंगलवार को इसके मजबूत होने की संभावना है. बुधवार को इसके पूर्व-मध्य अरब सागर में चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है.

आईएमडी के मुताबिक कम दबाव का क्षेत्र प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है और इसके तीन जून को उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तट से गुजरने की संभावना है.

गुजरात में चक्रवात से निबटने के लिए एनडीआरएफ की 10 टीमें तैनात

उल्लेखनीय है कि रायगढ़ और दमन के बीच की 260 किलोमीटर लंबी तटीय पट्टी देश में सबसे घनी बसी आबादी वाला इलाका है. इसी पट्टी पर मुंबई और उसके उपनगरीय शहर जैसे ठाणे, नवी मुंबई, पनवेल, कल्याण, डोम्बिविली, मीरा-भायंदर, वसई-विरार, उल्हासनगर, बदलापुर और अम्बेरनाथ बसे हुए हैं.

मौसम विभाग ने कहा कि जब यह तूफान तीन जून की शाम को तट से गुजरेगा तब 105 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. तूफान के प्रभाव से दक्षिण गुजरात और तटीय महाराष्ट्र में भारी बारिश होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.