नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील को वक्त की जरूरत बताया और कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में हर किसी को इसका समर्थन करना चाहिए, लोगों को इस आंदोलन में शामिल होने के प्रति प्रोत्साहित करना चाहिए.
शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट में सभी नागरिकों से उन लोगों का आभार व्यक्त करने को कहा, जो इस महामारी के बीच देश को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'जनता कर्फ्यू के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील वक्त की जरूरत है. जब भारत कोरोना से लड़ रहा है, ऐसे में आइए, कोविड-19 को पराजित करने की अपनी कोशिश करें. 22 मार्च (रविवार) को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक घरों में ही रहें. अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी प्रोत्साहित करें. यह हमारा आंदोलन है और इसे साथ मिलकर हम जीतेंगे.'
शाह ने कहा, 'रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान शाम पांच बजे उन लोगों के प्रति अपना समर्थन और आभार व्यक्त करना न भूलें, जो भारत को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं. अपने परिवार के साथ घर की बालकनियों में आकर उनका धन्यवाद व्यक्त करें.'
उन्होंने कहा कि कोविड-19 को हराने के लिए जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनें और जनता कर्फ्यू को सफल बनाएं.
पढ़ें : वरिष्ठ नागरिक और 10 साल से कम उम्र के बच्चे घर में ही रहे : स्वास्थ्य मंत्रालय
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने गुरुवार को राष्ट्र के नाम एक संबोधन में लोगों से रविवार को जनता कर्फ्यू लागू करने की अपील की थी.