अहमदाबादः कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर, धवलसिंह जाला ने गुजरात विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है.
गौरतलब है कि, ठाकोर ने राज्यसभा चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ मतदान के बाद इस्तीफा दिया.
आपको बता दें कि, गांधीनगर में विधानसभा परिसर में आज सुबह गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ.
जहां एक ओर भाजपा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और ओबीसी नेता जुगल जी ठाकोर को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने चंद्रिका चुडास्मा और गौरव पांड्या को उम्मीदवार बनाया है.
अल्पेश ठाकोर ने विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद कहा, मैंने अपना वोट ईमानदार राष्ट्रीय नेतृत्व को दिया है, जो देश को एक नए मुकाम पर ले जाना चाहते हैं.
पढ़ेंः टॉम वडक्कन के बाद प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
उन्होंने कहा कि मैंने अपनी अंतरात्मा के अनुसार वोट दिया है.
ओबीसी नेता ने कहा, कांग्रेस में मुझे मानसिक तनाव के अलावा कुछ नहीं मिला. मैं अब उस बोझ से मुक्त हूं.