ETV Bharat / bharat

नैंसी हत्याकांड : आरोपी के माता-पिता ने मृतका पर लगाए गंभीर आरोप

नैंसी हत्याकांड में आरोपी के माता-पिता ने मृतका पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मामला दिल्ली के जनकपुरी का है जहां पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नि की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने मृतका के पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

allegations on nancy by her in laws
आरोपी के माता-पिता
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 10:28 PM IST

Updated : Nov 29, 2019, 11:56 PM IST

नई दिल्ली : नैंसी हत्याकांड में आरोपी साहिल के पिता अश्वनी चोपड़ा और उनकी पत्नी रोशनी चोपड़ा ने मृतका पर कई गम्भीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उनका बेटा नैंसी की वजह से परेशान था.

आरोपी के माता पिता ने मृतका के चरित्र पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि नैंसी ने पहले भी लोगों को फसाया है.

क्या है मामला

मामला राजधानी दिल्ली के जनकपुरी का है, जही पति साहिल ने पत्नी नैंसी की गोली मारकर हत्या कर दी.

मामले का खुलासा तब हुआ जब नैंसी के पिता ने थाने में शिकायत की. पुलिस ने 20 साल की युवती का शव हरियाणा के पानीपत से बरामद किया.

नैंसी की शादी इस वर्ष मार्च में हुई थी. शादी से पहले वह लिव-इन में चोरी चुपके रह चुके थे. साहिल पेशे से सेकंड हैंड गाड़ियों का डीलर था.

नैंसी पर आरोपी के माता पिता का गंभीर आरोप

मृतका के पिता ने बताया कि शादी के बाद ससुराल वाले नैंसी को दहेज के लिए प्रताणित करते थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी नैंसी का फोन 11 नवंबर से बंद था.

नैंसी के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने 26 नवंबर को जनकपुरी में आईपीसी 365/498 A/406/34 के तहत मामला दर्ज कर जांच के बाद आरोपी पति साहिल, उसके दोस्त शुभम और उसके तीसरे साथी बादल को करनाल के घरौंदा से गिरफ्तार कर लिया था.

जांच में पुलिस को पता चला की शादी के बाद से साहिल और नैंसी के बीच लड़ाई होने लगी थी. साहिल को नैंसी पर शक था. उससे तंग आकर साहिल ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

नई दिल्ली : नैंसी हत्याकांड में आरोपी साहिल के पिता अश्वनी चोपड़ा और उनकी पत्नी रोशनी चोपड़ा ने मृतका पर कई गम्भीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उनका बेटा नैंसी की वजह से परेशान था.

आरोपी के माता पिता ने मृतका के चरित्र पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि नैंसी ने पहले भी लोगों को फसाया है.

क्या है मामला

मामला राजधानी दिल्ली के जनकपुरी का है, जही पति साहिल ने पत्नी नैंसी की गोली मारकर हत्या कर दी.

मामले का खुलासा तब हुआ जब नैंसी के पिता ने थाने में शिकायत की. पुलिस ने 20 साल की युवती का शव हरियाणा के पानीपत से बरामद किया.

नैंसी की शादी इस वर्ष मार्च में हुई थी. शादी से पहले वह लिव-इन में चोरी चुपके रह चुके थे. साहिल पेशे से सेकंड हैंड गाड़ियों का डीलर था.

नैंसी पर आरोपी के माता पिता का गंभीर आरोप

मृतका के पिता ने बताया कि शादी के बाद ससुराल वाले नैंसी को दहेज के लिए प्रताणित करते थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी नैंसी का फोन 11 नवंबर से बंद था.

नैंसी के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने 26 नवंबर को जनकपुरी में आईपीसी 365/498 A/406/34 के तहत मामला दर्ज कर जांच के बाद आरोपी पति साहिल, उसके दोस्त शुभम और उसके तीसरे साथी बादल को करनाल के घरौंदा से गिरफ्तार कर लिया था.

जांच में पुलिस को पता चला की शादी के बाद से साहिल और नैंसी के बीच लड़ाई होने लगी थी. साहिल को नैंसी पर शक था. उससे तंग आकर साहिल ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

Intro:नैंसी मर्डर मामले में आरोपी साहिल के पिता अश्वनी चोपड़ा और उनकी पत्नी रोशनी चोपड़ा ने कई गम्भीर आरोप मृतका पर लगाये हैं. कहा मेरा बेटा बहुत ही ज्यादा डिप्रेशन में था,,,शादी के कुछ दिन बाद से ही वो अपनी पत्नी से काफी परेशान था।

Body:वीडियो दिखाते हुए कहा की साहिल की पत्नी नैंसी का करेक्टर खराब था. उसके बारे में बाद में पता चला. वह ड्रग्स लेती थी, हुक्का पीकर गुब्बारे निकालती थी. हाई प्रोफाइल में जाती थी.

आरोपी माँ ने कहा की शादी के कुछ दिन बाद ही अपनी बहू के काले करतूत की जानकारी मिलनी सुरु हो गयी थी। हालांकी शुरू में मृत नैंसी और उनके बीच बहुत ही प्यार था. और माँ बेटी जैसा रिश्ता था, जो कि फ़ोटो और वीडियो में दिखाई दे भी रहा है. Conclusion:लेकिन जब नैंसी के दूसरे लोगों से अफेयर के बारे में जानकारी मिली थी जमीन खिसक गई। उसके गन्दे व्हाटसप मेसेज और नेकेड वीडियो भी सामने आए.

बाईट :--अश्वनी चोपड़ा ( आरोपी साहिल का पिता )

बाईट :--रोशनी चोपड़ा ( आरोपी की मां )
Last Updated : Nov 29, 2019, 11:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.