ETV Bharat / bharat

भारतीय सेना की गोलीबारी में हमारे चार नागरिक मारे गए : पाक आर्मी

author img

By

Published : Jun 18, 2020, 2:40 PM IST

भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर की गई कथित गोलीबारी में पाकिस्तान के कम से कम चार नागरिक मारे गए हैं. पाकिस्तानी सेना ने यह आरोप लगाया है. पाक आर्मी का कहना है कि भारतीय सेना ने बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.

firing by indian army
भारतीय सेना की गोलीबारी

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाया है कि भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर की गई कथित गोलीबारी में पाकिस्तान के कम से कम चार नागरिक मारे गए हैं.

पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने बताया कि भारत की तरफ से की गई गोलीबारी में नियंत्रण रेखा के पास निकियाल और बागसर सेक्टर में स्थानीय नागरिकों को निशाना बनाया गया.

उन्होंने कहा, 'भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के पास निकियाल और बागसर सेक्टर में बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और असैन्य लोगों को निशाना बनाया.'

मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने बताया कि इस फायरिंग में एक महिला सहित चार नागरिक मारे गए और एक अन्य घायल हुआ है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने भी भारतीय गोलीबारी का जवाब दिया.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पाक की गोलाबारी से स्थानीय लोगों में भय का माहौल

गौरतलब है कि पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर फायरिंग कर संघर्ष विराम का उल्लंघन करता रहा है. पिछले बीते रोज भी पाक रेंजर्स ने जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट संघर्षविराम का उल्लंघन कर गोलाबारी की, जिसमें 48 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि एक युवती घायल हुई थी.

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाया है कि भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर की गई कथित गोलीबारी में पाकिस्तान के कम से कम चार नागरिक मारे गए हैं.

पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने बताया कि भारत की तरफ से की गई गोलीबारी में नियंत्रण रेखा के पास निकियाल और बागसर सेक्टर में स्थानीय नागरिकों को निशाना बनाया गया.

उन्होंने कहा, 'भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के पास निकियाल और बागसर सेक्टर में बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और असैन्य लोगों को निशाना बनाया.'

मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने बताया कि इस फायरिंग में एक महिला सहित चार नागरिक मारे गए और एक अन्य घायल हुआ है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने भी भारतीय गोलीबारी का जवाब दिया.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पाक की गोलाबारी से स्थानीय लोगों में भय का माहौल

गौरतलब है कि पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर फायरिंग कर संघर्ष विराम का उल्लंघन करता रहा है. पिछले बीते रोज भी पाक रेंजर्स ने जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट संघर्षविराम का उल्लंघन कर गोलाबारी की, जिसमें 48 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि एक युवती घायल हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.