ETV Bharat / bharat

अलीगढ़ में बच्ची की हत्या पर पूरे देश में गुस्सा, SIT का गठन, मां ने मांगी फांसी - आंखें निकाली

यूपी के अलीगढ़ में जिस बर्बरता से ढाई साल की बच्ची की हत्या की गई है. उसने पूरे देश को सख्ते में ला दिया है. महज पांच हजार रुपये के लिए यह हत्या की गई. आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है. हालांकि, यह सवाल सबको कौंध रहा है आखिर किस दिशा में हमारा समाज जा रहा है, जहां चंद रुपये के लिए इंसानियत का कत्ल करने से नहीं चुकते. जानें, क्या है पूरा मामला.

पीड़ित परिवार
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 1:23 PM IST

Updated : Jun 7, 2019, 5:38 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की एक बच्ची की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है. उसकी आंखें निकाल दी गई. तेजाब डाल दिया गया. हत्या के बाद लाश को कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया. अब सरकार ने आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं. मामले में दो की गिरफ्तारी हुई है.

मामला तूल पकड़ने के बाद यूपी सरकार ने एसआईटी गठन करने का निर्णय लिया है. एडीजी (लॉ ऐंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने कहा कि 30 मई को यह घटना हुई. 31 को एफआईआर दर्ज करा दी गई थी. बच्ची के शव से लिए गए नमूने फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं. एसपी ग्रामीण की अध्यक्षता में मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. इस टीम में फॉरेंसिक साइंस टीम, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और विशेषज्ञों की टीम जांच करेगी.

etv bharat
अलीगढ़ पुलिस ने जल्द जांच की बात कही
बच्ची की नृशंसतापूर्वक हत्या से बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक जगत तक के लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि इस दर्दनाक हत्या ने उन्हें परेशान कर दिया है. आखिर कैसे कोई इंसान एक बच्ची के साथ ऐसी हैवानियत कर सकता है. इस भयानक अपराध के लिए हर हाल में सजा मिलनी चाहिए.
etv bharat
राहुल गांधी का ट्वीट

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा, 'अलीगढ़ की मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय और जघन्य घटना ने हिलाकर रख दिया है. हम ये कैसा समाज बना रहे हैं? बच्ची के माता-पिता पर क्या गुजर रही है ये सोचकर दिल दहल जाता है. अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.'राज्य सरकार ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इन पर आरोप है कि शिकायत के बावजूद समय पर बच्ची को खोजने की कार्रवाई नहीं की.

etv bharat
प्रियंका गांधी का ट्वीट

पुलिस का कहना है कि मृतक के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म का होना नही पाया गया है. रूपये के लेन-देन को लेकर बालिका का गला घोंटकर हत्या की गई है. अभियुक्त जाहिद और असलम को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

etv bharat
अलीगढ़ के एसएसपी

घटना के अनुसार बच्ची गायब हो गई थी. उसके बाद परिवार वालों ने पुलिस के पास शिकायत कराई थी. परिवार ने आशंका भी जाहिर की थी. यह घटना थाना टप्पल के कानून गोयान की है.

etv bharat
वीरेन्द्र सहवाग का ट्वीट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पैसे की खातिर बच्ची की हत्या की गई. बच्ची के परिवार वालों ने पैसे ले रखे थे. समय पर पैसा नहीं चुकाने की वजह से दोनों के बीच दुश्मनी बढ़ गई. बिस्किट देने के बहाने से बच्ची को आरोपियों ने घर बुलाया. उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.

etv bharat
क्रिकेटर मिताली राज का ट्वीट
etv bharat
ट्वीकंल और रवीना टंडन का ट्वीट
etv bharat
अनुपम खेर का ट्वीट

इस निर्मम हत्या पर बॉलीवुड और सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है. अभिनेता अनुपम खेर ने आरोपियों के लिए फांसी की मांग की है. उनका कहना है कि ऐसे अपराध के लिए कोई और सजा नहीं हो सकती है. अनुपम ने इस हत्या को अमानवीय, क्रूर और मानवता से परे बताया है.

नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की एक बच्ची की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है. उसकी आंखें निकाल दी गई. तेजाब डाल दिया गया. हत्या के बाद लाश को कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया. अब सरकार ने आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं. मामले में दो की गिरफ्तारी हुई है.

मामला तूल पकड़ने के बाद यूपी सरकार ने एसआईटी गठन करने का निर्णय लिया है. एडीजी (लॉ ऐंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने कहा कि 30 मई को यह घटना हुई. 31 को एफआईआर दर्ज करा दी गई थी. बच्ची के शव से लिए गए नमूने फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं. एसपी ग्रामीण की अध्यक्षता में मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. इस टीम में फॉरेंसिक साइंस टीम, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और विशेषज्ञों की टीम जांच करेगी.

etv bharat
अलीगढ़ पुलिस ने जल्द जांच की बात कही
बच्ची की नृशंसतापूर्वक हत्या से बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक जगत तक के लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि इस दर्दनाक हत्या ने उन्हें परेशान कर दिया है. आखिर कैसे कोई इंसान एक बच्ची के साथ ऐसी हैवानियत कर सकता है. इस भयानक अपराध के लिए हर हाल में सजा मिलनी चाहिए.
etv bharat
राहुल गांधी का ट्वीट

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा, 'अलीगढ़ की मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय और जघन्य घटना ने हिलाकर रख दिया है. हम ये कैसा समाज बना रहे हैं? बच्ची के माता-पिता पर क्या गुजर रही है ये सोचकर दिल दहल जाता है. अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.'राज्य सरकार ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इन पर आरोप है कि शिकायत के बावजूद समय पर बच्ची को खोजने की कार्रवाई नहीं की.

etv bharat
प्रियंका गांधी का ट्वीट

पुलिस का कहना है कि मृतक के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म का होना नही पाया गया है. रूपये के लेन-देन को लेकर बालिका का गला घोंटकर हत्या की गई है. अभियुक्त जाहिद और असलम को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

etv bharat
अलीगढ़ के एसएसपी

घटना के अनुसार बच्ची गायब हो गई थी. उसके बाद परिवार वालों ने पुलिस के पास शिकायत कराई थी. परिवार ने आशंका भी जाहिर की थी. यह घटना थाना टप्पल के कानून गोयान की है.

etv bharat
वीरेन्द्र सहवाग का ट्वीट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पैसे की खातिर बच्ची की हत्या की गई. बच्ची के परिवार वालों ने पैसे ले रखे थे. समय पर पैसा नहीं चुकाने की वजह से दोनों के बीच दुश्मनी बढ़ गई. बिस्किट देने के बहाने से बच्ची को आरोपियों ने घर बुलाया. उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.

etv bharat
क्रिकेटर मिताली राज का ट्वीट
etv bharat
ट्वीकंल और रवीना टंडन का ट्वीट
etv bharat
अनुपम खेर का ट्वीट

इस निर्मम हत्या पर बॉलीवुड और सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है. अभिनेता अनुपम खेर ने आरोपियों के लिए फांसी की मांग की है. उनका कहना है कि ऐसे अपराध के लिए कोई और सजा नहीं हो सकती है. अनुपम ने इस हत्या को अमानवीय, क्रूर और मानवता से परे बताया है.

Intro:Body:



यूपी के अलगीढ़ में जिस बर्बरता से ढाई साल की बच्ची की हत्या की गई है. उसने पूरे देश को सख्ते में ला दिया है. महज पांच हजार रुपये के लिए यह हत्या की गई. आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है. हालांकि, यह सवाल सबको कौंध रहा है आखिर किस दिशा में हमारा समाज जा रहा है, जहां चंद रुपये के लिए इंसानियत का कत्ल करने से नहीं चुकते. जानें, क्या है पूरा मामला. 

अलगीढ़ः आंखें निकाल डाल दी थी तेजाब, बॉलीवुड से लेकर राजनेताओं में गुस्सा

नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की एक बच्ची की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है. उसकी आंखें निकाल दी गई. तेजाब डाल दिया गया. हत्या के बाद लाश को कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया. अब सरकार ने आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं. मामले में दो की गिरफ्तारी हुई है. 

बच्ची की नृशंसतापूर्वक हत्या से बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक जगत तक के लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा  है कि इस दर्दनाक हत्या ने उन्हें परेशान कर दिया है. आखिर कैसे कोई इंसान एक बच्ची के साथ ऐसी हैवानियत कर सकता है. इस भयानक अपराध के लिए हर हाल में सजा मिलनी चाहिए. 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा, 'अलीगढ़ की मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय और जघन्य घटना ने हिलाकर रख दिया है. हम ये कैसा समाज बना रहे हैं? बच्ची के माता-पिता पर क्या गुजर रही है ये सोचकर दिल दहल जाता है. अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.'

राज्य सरकार ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इन पर आरोप है कि शिकायत के बावजूद समय पर बच्ची को खोजने की कार्रवाई नहीं की. 

पुलिस का कहना है कि मृतक के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म का होना नही पाया गया है. रूपये के लेन-देन को लेकर बालिका का गला घोंटकर हत्या की गई है. अभियुक्त जाहिद और असलम को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. 

घटना के अनुसार बच्ची गायब हो गई थी. उसके बाद परिवार वालों ने पुलिस के पास शिकायत कराई थी. परिवार ने  आशंका भी जाहिर की थी. यह घटना थाना टप्पल के कानून गोयान की है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पैसे की खातिर बच्ची की हत्या की गई. बच्ची के परिवार वालों ने पैसे ले रखे थे. समय पर पैसा नहीं चुकाने की वजह से दोनों के बीच दुश्मनी बढ़ गई. बिस्किट देने के बहाने से बच्ची को आरोपियों ने घर बुलाया. उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. 

इस निर्मम हत्या पर बॉलीवुड और सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है. 

अभिनेता अनुपम खेर ने आरोपियों के लिए फांसी की मांग की है. उनका कहना है कि ऐसे अपराध के लिए कोई और सजा नहीं हो सकती है. अनुपम ने इस हत्या को अमानवीय, क्रूर और मानवता से परे बताया है. 

 


Conclusion:
Last Updated : Jun 7, 2019, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.