ETV Bharat / bharat

अजय कुमार भल्ला बने केंद्रीय गृह सचिव, संभाला कार्यभार - अजय कुमार भल्ला बने केंद्रीय गृह सचिव

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजय कुमार भल्ला बने केंद्रीय गृह सचिव. दो वर्ष का होगा कार्यकाल.

अजय कुमार भल्ला ने केंद्रीय गृह सचिव का कार्यभार संभाला
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 11:03 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 1:13 AM IST

नई दिल्ली: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजय कुमार भल्ला ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह सचिव के रूप में कार्यभार संभाल लिया.अधिकारियों ने यह जानकारी दी

भल्ला 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने राजीव गाबा का स्थान लिया है जिन्हें कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया है.

tweet of spokes person minstry of home affairs ETV bharat
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता का ट्वीट

भल्ला को 24 जुलाई को गृह मंत्रालय में विशेष अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया था. उससे पहले वह केंद्रीय ऊर्जा सचिव के रूप में कार्य कर रहे थे.

पढ़ें-पेरिस में भारतीय समुदाय के बीच मोदी, कांग्रेस को लेकर कहा- मैं रोऊं या हंसूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भल्ला की नए गृह सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी.

उनका कार्यकाल दो वर्ष का होगा.

नई दिल्ली: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजय कुमार भल्ला ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह सचिव के रूप में कार्यभार संभाल लिया.अधिकारियों ने यह जानकारी दी

भल्ला 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने राजीव गाबा का स्थान लिया है जिन्हें कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया है.

tweet of spokes person minstry of home affairs ETV bharat
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता का ट्वीट

भल्ला को 24 जुलाई को गृह मंत्रालय में विशेष अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया था. उससे पहले वह केंद्रीय ऊर्जा सचिव के रूप में कार्य कर रहे थे.

पढ़ें-पेरिस में भारतीय समुदाय के बीच मोदी, कांग्रेस को लेकर कहा- मैं रोऊं या हंसूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भल्ला की नए गृह सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी.

उनका कार्यकाल दो वर्ष का होगा.

ZCZC
PRI DSB ESPL NAT
.NEWDELHI DES32
MHA-SECY
Ajay Kr Bhalla takes charge as Union Home Secretary
         New Delhi, Aug 23 (PTI) Senior IAS officer Ajay Kumar Bhalla on Friday took charge as the Union home secretary, officials said.
         The 1984-batch Assam-Meghalaya cadre IAS officer succeeds Rajiv Gauba, who has been appointed as the Cabinet Secretary.
         Bhalla has served as the Union power secretary, before being appointed as an Officer on Special Duty (OSD) in the Home Ministry on July 24.
         The Appointments Committee of Cabinet, headed by Prime Minister Narendra Modi, approved Bhalla's appointment as the new home secretary.
         Bhalla will have a fixed two-year tenure. PTI ACB ACB
TIR
TIR
08231806
NNNN
Last Updated : Sep 28, 2019, 1:13 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.