पटना: राबड़ी आवास पहुंची तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने अपने परिवार के साथ राबड़ी आवास पर धरना दिया. ऐश्वर्या पिता चंद्रिका प्रसाद और मां के साथ राबड़ी आवास पहुंची हैं. इस दौरान उन्होंने मीसा भारती पर आरोप लगाते हुए कहा कि मीसा ने ही उनका घर नहीं बसने दिया. उन्हीं की शह पर ये सब कुछ हो रहा है.
ऐश्वर्या ने महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करायी है कि उनकी सास और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा बड़ी ननद व राज्यसभा सदस्य मीसा भारती ने मिलकर उन्हें घर से निकाल दिया.
इस शिकायत के आधार पर हेल्पलाइन की अधिकारी प्रमिला ऐश्वर्या के माता—पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में जांच के लिए पटना के दस सकुर्लर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंची.
पिता का आरोप
ऐश्वर्या के साथ राबड़ी आवास पहुंचे पिता चंद्रिका राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं लालू परिवार पर केस करूंगा. मेरी बेटी को बाहर निकाल दिया है. वहीं ऐश्वर्या ने तेज प्रताप की बहन मीसा भारती को इस फसाद की जड़ मान रही हैं.
बहुत लंबी लड़ाई- मां
बारिश के बीच राबड़ी आवास पहुंची ऐश्वर्या के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रो रहीं ऐश्वर्या को उनकी मां ने ढांढस बंधाते हुए कहा कि बेटी रो नहीं, अभी लड़ाई बहुत लंबी है. ऐसे हार नहीं मानना है.
मीसा भारती पर गंभीर आरोप
बहू ऐश्वर्या ने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने मीसा भारती पर बदसलूकी और गाली-गलौज का आरोप लगाते लगाया. उन्होंने कहा कि वो यहां रहना चाहती हैं और अपनी शादी बचाना चाहती हैं लेकिन मीसा भारती के बहकावे पर उनके पति तेज प्रताप और उनके बीच बातचीत बंद है.
अब सब्र का बांध टूट गया- ऐश्वर्या
उनका आरोप है कि लंबे समय से उनके साथ ऐसा बर्ताव होता आया है, लेकिन उन्होंने कभी कुछ नहीं कहा. आज सब्र का बांध टूट गया. इसके बाद मैं राबड़ी आवास पहुंची.
पढ़ेंः पटना: शाम होते ही राबड़ी आवास लौटीं ऐश्वर्या, रोते हुए निकलीं थी बाहर
ऐश्वर्या-तेजप्रताप के तलाक का मामला जारी
तेजप्रताप यादव से तलाक प्रकरण के बाद भी ऐश्वर्या लगातार राबड़ी आवास में ही रह रही थीं. कुछ दिनों पहले भी ऐश्वर्या राबड़ी आवास से रोते हुए बाहर निकलती नजर आई थी. ऐश्वर्या जिस वक्त राबड़ी आवास के बाहर निकलीं, उनके साथ उनके ससुराल का कोई अन्य सदस्य नहीं था.
गौरतलब है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच रिश्ते खराब होने लगे थे. बाद में तेजप्रताप ने अदालत में तलाक की अर्जी दायर कर दी. इस मामले की सुनवाई अभी पटना की एक अदालत में चल रही है.