ETV Bharat / bharat

ईरान में फंसे भारतीयों को लाने के लिए वायुसेना का विमान रवाना - corona virus in iran

भारतीय वायु सेना का C-17 ग्लोबमास्टर परिवहन विमान ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए सोमवार की रात तेहरान रवाना हुआ. बता दें कि ये सभी भारतीय कोरोना वायरस फैलने की वजह से वहां फंसे हैं. ईरान में कोरोना वायरस से करीब 200 लोगों की मौत हो चुकी है. पढ़ें पूरी खबर...

C-17 ग्लोबमास्टर परिवहन विमान
C-17 ग्लोबमास्टर परिवहन विमान
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 6:03 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 10:10 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना का C-17 ग्लोबमास्टर परिवहन विमान ईरान में फंसे भारतीयों नागरिकों को वापस लाने के लिए सोमरात की रात 8:30 बजे रवाना हुआ. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सी -17 ग्लोबमास्टर के विंग कमांडर कैप्टन करन कपूर ने उड़ान भरने से पूर्व कहा, 'हम हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से रात 8:30 बजे तेहरान के लिए रवाना होंगे और मध्यरात्रि बाद लगभग दो बजे तेहरान पहुंचेंगे. हम मंगलवार को तड़के 4:30 बजे तेहरान से भारत के लिए उड़ान भरेंगे और पूर्वाह्न 09:30 बजे वापस भारत आ जाएंगे.'

उन्होंने बताया कि हिंडन में यात्रियों के ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

ईरान के लिए रवाना हुआ विमान

गौरतलब है कि ईरान में कोरोना वायरस से 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब छह हजार लोग इससे संक्रमित हैं. वहां करीब दो हजार भारतीय हैं.

जानकारी देते विंग कमांडर

कोरोना वायरस की वजह से ईरान में भारतीय छात्रों समेत कई लोग फंसे हुए हैं. उन्हें लाने के लिए यह विमान ईरान भेजा जा रहा है.

इस बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दिन में श्रीनगर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ईरान में फंसे छात्रों और लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि फंसे लोगों को जल्द से जल्द ईरान से लाया जाएगा.

कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में शामिल ईरान से भारतीयों को वापस लाने के लिए वहां के अधिकारियों के साथ भारत सरकार बातचीत कर रही है. साथ ही इस वायरस से संदिग्ध रूप से संक्रमित 300 भारतीयों के लार के नमूने लेकर तेहरान से एक विमान गत शुक्रवार को दिल्ली आया.

पढ़ें : कोरोना वायरस: भारतीयों को वापस लाने के लिए ईरान से बातचीत कर रही सरकार

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर पिछले महीने भारत ने ईरान से आने वाली उड़ानें निलंबित कर दीं थीं. ईरानी एयरलाइन दिल्ली और मुंबई के लिए हफ्ते में तीन उड़ानें परिचालित करती हैं.

नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना का C-17 ग्लोबमास्टर परिवहन विमान ईरान में फंसे भारतीयों नागरिकों को वापस लाने के लिए सोमरात की रात 8:30 बजे रवाना हुआ. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सी -17 ग्लोबमास्टर के विंग कमांडर कैप्टन करन कपूर ने उड़ान भरने से पूर्व कहा, 'हम हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से रात 8:30 बजे तेहरान के लिए रवाना होंगे और मध्यरात्रि बाद लगभग दो बजे तेहरान पहुंचेंगे. हम मंगलवार को तड़के 4:30 बजे तेहरान से भारत के लिए उड़ान भरेंगे और पूर्वाह्न 09:30 बजे वापस भारत आ जाएंगे.'

उन्होंने बताया कि हिंडन में यात्रियों के ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

ईरान के लिए रवाना हुआ विमान

गौरतलब है कि ईरान में कोरोना वायरस से 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब छह हजार लोग इससे संक्रमित हैं. वहां करीब दो हजार भारतीय हैं.

जानकारी देते विंग कमांडर

कोरोना वायरस की वजह से ईरान में भारतीय छात्रों समेत कई लोग फंसे हुए हैं. उन्हें लाने के लिए यह विमान ईरान भेजा जा रहा है.

इस बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दिन में श्रीनगर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ईरान में फंसे छात्रों और लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि फंसे लोगों को जल्द से जल्द ईरान से लाया जाएगा.

कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में शामिल ईरान से भारतीयों को वापस लाने के लिए वहां के अधिकारियों के साथ भारत सरकार बातचीत कर रही है. साथ ही इस वायरस से संदिग्ध रूप से संक्रमित 300 भारतीयों के लार के नमूने लेकर तेहरान से एक विमान गत शुक्रवार को दिल्ली आया.

पढ़ें : कोरोना वायरस: भारतीयों को वापस लाने के लिए ईरान से बातचीत कर रही सरकार

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर पिछले महीने भारत ने ईरान से आने वाली उड़ानें निलंबित कर दीं थीं. ईरानी एयरलाइन दिल्ली और मुंबई के लिए हफ्ते में तीन उड़ानें परिचालित करती हैं.

Last Updated : Mar 9, 2020, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.