ETV Bharat / bharat

ईरान-अमेरिका तनाव : Air India की उड़ानें ईरानी हवाई क्षेत्र से नहीं गुजरेंगी - Air India to not fly in Iran airspace

अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव को देखते हुए एयर इंडिया ने तय किया है कि वह अपने विमानों के लिए ईरान के एयरस्पेस का उपयोग नहीं करेगा. विमानन कंपनी का कहना है कि उसके लिए यात्रियों की सुरक्षा पहले है. एयर इंडिया के बाद इंडिगो, गोएयर, एयर एशिया, विस्तारा सहित अन्य भारतीय विमानन कम्पनियां भी इस बारे में जल्द ऐसा फैसला ले सकती हैं, जिनकी उड़ानें खाड़ी देशों या फिर यूरोप की तरफ जाती हैं.

air-india-to-not-fly-in-iran-airspace
Air India के विमान ईरानी नभ क्षेत्र से नहीं गुजरेंगे.
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 5:43 PM IST

नई दिल्ली : अमेरिका और ईरान के बीच जारी जबर्दस्त तनाव को देखते हुए एयर इंडिया ने तय किया है कि वह अपने विमानों के लिए ईरान के हवाई क्षेत्र का उपयोग नहीं करेगा. विमानन कम्पनी का कहना है कि उसके लिए यात्रियों की सुरक्षा पहले है.

कम्पनी के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने कहा कि ईरान में तनाव के कारण ईरानी वायु क्षेत्र से होकर गुजरने वाली एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों के मार्गों का पुनर्निर्धारण किया जा रहा है. इस वजह से ईरान से गुजरने वाले विमानों का उड़ान समय 20 से 40 मिनट तक बढ़ सकता है. दिल्ली से उड़ान भरने वाले विमानों में 20 मिनट और मुंबई से 40 मिनट का अतिरिक्त समय लगेगा.

पढ़ें : अमेरिका के साथ तनाव पर ईरान बोला- भारत शांति की पहल करे तो उसका स्वागत

एयर इंडिया के बाद इंडिगो, गोएयर, एयर एशिया, विस्तारा सहित अन्य भारतीय विमानन कम्पनियां भी इस बारे में जल्द ऐसा फैसला ले सकती हैं, जिनकी उड़ानें खाड़ी देशों या फिर यूरोप की तरफ जाती हैं.

नई दिल्ली : अमेरिका और ईरान के बीच जारी जबर्दस्त तनाव को देखते हुए एयर इंडिया ने तय किया है कि वह अपने विमानों के लिए ईरान के हवाई क्षेत्र का उपयोग नहीं करेगा. विमानन कम्पनी का कहना है कि उसके लिए यात्रियों की सुरक्षा पहले है.

कम्पनी के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने कहा कि ईरान में तनाव के कारण ईरानी वायु क्षेत्र से होकर गुजरने वाली एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों के मार्गों का पुनर्निर्धारण किया जा रहा है. इस वजह से ईरान से गुजरने वाले विमानों का उड़ान समय 20 से 40 मिनट तक बढ़ सकता है. दिल्ली से उड़ान भरने वाले विमानों में 20 मिनट और मुंबई से 40 मिनट का अतिरिक्त समय लगेगा.

पढ़ें : अमेरिका के साथ तनाव पर ईरान बोला- भारत शांति की पहल करे तो उसका स्वागत

एयर इंडिया के बाद इंडिगो, गोएयर, एयर एशिया, विस्तारा सहित अन्य भारतीय विमानन कम्पनियां भी इस बारे में जल्द ऐसा फैसला ले सकती हैं, जिनकी उड़ानें खाड़ी देशों या फिर यूरोप की तरफ जाती हैं.

Intro:New Delhi: In view of the tensions between the United States and Iran, national carrier Air India on Wednesday decided to temporarily reroute flights of Air India and Air India Express overflying Iran.


Body:Air India spokesperson said, "The safety of our passengers and crew members comes first. In light of the Iranian airspace a decision to temporarily reroute flights of Air India (AI) and Air India Express (AIX) overflying has been taken."

The re-route may lead to increase in flying time by approximately 20 minutes for flights from Delhi and 30 to 40 minutes for flights from Mumbai. The situation is being closely monitored, he added.

Earlier, the Directorate General of Civil Aviation (DGCA) "advised" Indian airlines to avoid overflying the airspace of Iran, Iraq and the waters of the Persian Gulf and the Gulf of Oman.

A senior DGCA official on Wednesday morning said, "held meetings with concerned airlines to sensitise them for remaining vigilant and taking all precautions." However, he also added that no formal instruction was issued.






Conclusion:Several other airlines including IndiGo, Singapore Airlines and British Airways have announced rerouting of flights over Iranian and Iraqi airspace. A British Airways spokesperson said, "We are in constant contact with our partners around the world to assess the security of our routes, and will always take action where appropriate. We would never operate a flight unless it was safe to do so."

The US-based Federal Aviation Authority (FAA) has already asked its airline to avoid flying over Iran and Iraq.

Notably, a Ukrainian airplane carrying 176 people crashed Wednesday shortly after takeoff from Tehran's Imam Kohmeini airport, killing all onboard.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.