नई दिल्लीः एयर इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक रोहित भसीन को सिडनी एयरपोर्ट पर एक ड्यूटी फ्री दुकान से बटुए की चोरी के इल्जाम में सस्पेंड कर दिया गया है.
इस संबंध में भसीन का कहना है कि जल्दी जल्दी में वे सामान की कीमत चुकाना भूल गए थे.
आपको बता दें, भसीन को एयर इंडिया की फ्लाइट 'एआई 301' के एक कमांडर (पायलट) के तौर पर तैनात किया गया था. उनकी फ्लाइट 22 जून को सुबह 10.45 पर सिडनी हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए प्रस्थान करने वाली थी.
इस संबंध में एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बातचीत के दौरान बताया कि, शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक कैप्टन रोहित भसीन सिडनी में ड्यूटी फ्री से बटुआ चोरी करते पकड़े गए.
बता दें भसीन पायलट होने के साथ साथ क्षेत्रीय निदेशक भी हैं.
एयर इंडिया ने इस घटना की जांच की शुरुआत कर दी है. जांच होने तक कैप्टन को सस्पेंड कर दिया गया है.
शनिवार को जारी निलंबन आदेश में कहा गया, क्षेत्रीय प्रबंधक ऑस्ट्रेलिया ने रिपोर्ट जारी की है कि आपने 22 जून 2019 को एआई 301 विमान उड़ाने से पहले सिडनी एयरपोर्ट पर एक ड्यूटी फ्री दुकान से शॉप लिफ्टिंग की. बिना किसी पूर्वाग्रह के आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकती है, और जांच लंबित रहने तक आपको तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है.
पढ़ेंः सिंगापुर जा रहे विमान की चेन्नई हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग
प्रवक्ता ने आगे कहा कि एयर इंडिया अपने कर्मचारियों के सही व्यवहार पर खासा जोर देती है. और किसी भी अनुचित व्यवहार के प्रति उसका जीरो टॉलरेंस है.
हालांकि भसीन ने कहा कि जब वे फ्लाइट लेकर रवाना हुए तो इसी दौरान उनके पास एक फोन आया जिसके बाद उन्हें पता चला कि वे दादा बन गए हैं.
यह सुनकर वे खुशी में अपनी बहू के लिए गिफ्ट लेने चले गए.
भसीन के मुताबिक, दुकान के मैनेजर को बताने का समय नहीं था क्योंकि तुरंत ही विमान उड़ना था.
उनका कहना है कि उन्हें देरी हो रही थी जिस कारण वे सामान की कीमत चुकाना भूल गए.