ETV Bharat / bharat

ऑस्ट्रेलिया में चोरी करते पकड़े गए एयर इंडिया पायलट, सस्पेंड - शॉप लिफ्टिंग

सिडनी एयरपोर्ट से सामान चुराने के लिए एयर इंडिया पायलट भसीन को सस्पेंड कर दिया गया है. जानें क्या है पूरा मामला....

शॉप लिफ्टिंग के मामले में एयर इंडिया पायलट सस्पेंड
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 9:32 PM IST

नई दिल्लीः एयर इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक रोहित भसीन को सिडनी एयरपोर्ट पर एक ड्यूटी फ्री दुकान से बटुए की चोरी के इल्जाम में सस्पेंड कर दिया गया है.

इस संबंध में भसीन का कहना है कि जल्दी जल्दी में वे सामान की कीमत चुकाना भूल गए थे.

आपको बता दें, भसीन को एयर इंडिया की फ्लाइट 'एआई 301' के एक कमांडर (पायलट) के तौर पर तैनात किया गया था. उनकी फ्लाइट 22 जून को सुबह 10.45 पर सिडनी हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए प्रस्थान करने वाली थी.

इस संबंध में एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बातचीत के दौरान बताया कि, शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक कैप्टन रोहित भसीन सिडनी में ड्यूटी फ्री से बटुआ चोरी करते पकड़े गए.

बता दें भसीन पायलट होने के साथ साथ क्षेत्रीय निदेशक भी हैं.

एयर इंडिया ने इस घटना की जांच की शुरुआत कर दी है. जांच होने तक कैप्टन को सस्पेंड कर दिया गया है.

शनिवार को जारी निलंबन आदेश में कहा गया, क्षेत्रीय प्रबंधक ऑस्ट्रेलिया ने रिपोर्ट जारी की है कि आपने 22 जून 2019 को एआई 301 विमान उड़ाने से पहले सिडनी एयरपोर्ट पर एक ड्यूटी फ्री दुकान से शॉप लिफ्टिंग की. बिना किसी पूर्वाग्रह के आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकती है, और जांच लंबित रहने तक आपको तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है.

पढ़ेंः सिंगापुर जा रहे विमान की चेन्नई हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग

प्रवक्ता ने आगे कहा कि एयर इंडिया अपने कर्मचारियों के सही व्यवहार पर खासा जोर देती है. और किसी भी अनुचित व्यवहार के प्रति उसका जीरो टॉलरेंस है.

हालांकि भसीन ने कहा कि जब वे फ्लाइट लेकर रवाना हुए तो इसी दौरान उनके पास एक फोन आया जिसके बाद उन्हें पता चला कि वे दादा बन गए हैं.
यह सुनकर वे खुशी में अपनी बहू के लिए गिफ्ट लेने चले गए.

भसीन के मुताबिक, दुकान के मैनेजर को बताने का समय नहीं था क्योंकि तुरंत ही विमान उड़ना था.

उनका कहना है कि उन्हें देरी हो रही थी जिस कारण वे सामान की कीमत चुकाना भूल गए.

नई दिल्लीः एयर इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक रोहित भसीन को सिडनी एयरपोर्ट पर एक ड्यूटी फ्री दुकान से बटुए की चोरी के इल्जाम में सस्पेंड कर दिया गया है.

इस संबंध में भसीन का कहना है कि जल्दी जल्दी में वे सामान की कीमत चुकाना भूल गए थे.

आपको बता दें, भसीन को एयर इंडिया की फ्लाइट 'एआई 301' के एक कमांडर (पायलट) के तौर पर तैनात किया गया था. उनकी फ्लाइट 22 जून को सुबह 10.45 पर सिडनी हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए प्रस्थान करने वाली थी.

इस संबंध में एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बातचीत के दौरान बताया कि, शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक कैप्टन रोहित भसीन सिडनी में ड्यूटी फ्री से बटुआ चोरी करते पकड़े गए.

बता दें भसीन पायलट होने के साथ साथ क्षेत्रीय निदेशक भी हैं.

एयर इंडिया ने इस घटना की जांच की शुरुआत कर दी है. जांच होने तक कैप्टन को सस्पेंड कर दिया गया है.

शनिवार को जारी निलंबन आदेश में कहा गया, क्षेत्रीय प्रबंधक ऑस्ट्रेलिया ने रिपोर्ट जारी की है कि आपने 22 जून 2019 को एआई 301 विमान उड़ाने से पहले सिडनी एयरपोर्ट पर एक ड्यूटी फ्री दुकान से शॉप लिफ्टिंग की. बिना किसी पूर्वाग्रह के आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकती है, और जांच लंबित रहने तक आपको तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है.

पढ़ेंः सिंगापुर जा रहे विमान की चेन्नई हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग

प्रवक्ता ने आगे कहा कि एयर इंडिया अपने कर्मचारियों के सही व्यवहार पर खासा जोर देती है. और किसी भी अनुचित व्यवहार के प्रति उसका जीरो टॉलरेंस है.

हालांकि भसीन ने कहा कि जब वे फ्लाइट लेकर रवाना हुए तो इसी दौरान उनके पास एक फोन आया जिसके बाद उन्हें पता चला कि वे दादा बन गए हैं.
यह सुनकर वे खुशी में अपनी बहू के लिए गिफ्ट लेने चले गए.

भसीन के मुताबिक, दुकान के मैनेजर को बताने का समय नहीं था क्योंकि तुरंत ही विमान उड़ना था.

उनका कहना है कि उन्हें देरी हो रही थी जिस कारण वे सामान की कीमत चुकाना भूल गए.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL28
AVI-AIR INDIA-2NDLD SUSPEND
Air India suspends its regional director for allegedly shoplifting at Sydney airport

(Eds: Adding more details)
         New Delhi, Jun 23 (PTI) Air India has suspended its Regional Director for East, Rohit Bhasin, for allegedly shoplifting a wallet from a duty-free shop at the Sydney airport, officials said Sunday.
         Bhasin, who has also been barred from entering Air India premises without permission, was rostered as one of the commanders (pilots) of AI301 flight, which was set to depart at 10.45 am (local time) on June 22 from the Sydney airport for Delhi.
         "There is an initial report of one of its captains Mr Rohit Bhasin who is also working as a regional director picking up a wallet from a duty free shop in Sydney. Air India has instituted an enquiry into this incident and has placed the captain under suspension," a spokesperson for the airline said.
         The suspension order issued by the airline on Saturday stated: "It has been reported by regional manager Australasia that you allegedly committed an act of shoplifting from a duty free shop at Sydney airport before the departure of flight AI301 of 22nd June, 2019, from Sydney airport for which you were rostered as one of the Commanders."
          The airline spokesperson said, "The incident happened around 6.30 am IST at Sydeny and suspension order was served on the captain at the airport itself on landing of the Sydney-Delhi flight around 7.30 pm. Very quick and exemplary action has been taken."
         "Without prejudice to any disciplinary action to be initiated against you and pending enquiry, you are hereby placed under suspension with immediate effect," the order stated.
         Besides barring from entering premises, the order also directed him to surrender his identity card.
         "You will not enter the premises of Air India Ltd without written permission of the management...You will surrender your PIC/ Company identity card to Regional Security Head, Air India Ltd, Kolkata," it said.
         The airline has also directed him not to leave his station (Kolkata) without written permission of the management, nor engage in any employment or avocation.
         "You will not be eligible to any wages except the subsistence allowance as per rules with immediate effect," it also said.
         The spokesperson said, "Air India lays the highest stress on proper conduct of its staff and has a zero tolerance policy towards acts of impropriety."
         Meanwhile, the airline has given charge of Bhasin's duties to another official -- Sanjay Misra.
          In a notification, it said, "Sanjay Misra, General Manager (Commercial), Eastern Region, will hold current charge of the post of Regional Director, Eastern Region in terms of Service Regulation 21, in addition to his own duties. The current charge arrangement will be personal to him and without prejudice to right of his seniors." PTI DSP IAS AG SOM AG
TIR
TIR
06231844
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.