नई दिल्ली : चीन में कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर वहां से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए एअर इंडिया का 423 सीटों वाला बी747 विमान शुक्रवार को दिल्ली से दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर वुहान हवाईअड्डे के लिए रवाना हुआ.
गौरतलब है कि इसी बीच भारतीय सेना ने हरियाणा के पास वुहांग से भारत आने वाले 300 यात्रियों की जांच के लिए एक सुविधा की है. इसके तहत डॉक्टरों और कर्मचारियों के सदस्यों की एक योग्य टीम द्वारा कुछ हफ्तों तक छात्रों की निगरानी की जा सकती है.
इस संबंध में सेना ने जानकारी दी कि, भारतीय सेना हवाई अड्डे पर चीन के वुहान से भारतीय छात्रों की स्क्रीनिंग सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) और हवाई अड्डे के स्वास्थ्य प्राधिकरण की संयुक्त टीम द्वारा की जाएगी.
वुहांग से भारत लाए जाने वाले लोगों के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के पांच डॉक्टर और एक परा-चिकित्सक विमान में सवार होंगे. करीब 400 भारतीय लोगों को वापस लाने की संभावना है.
विमानन कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'विमान करीब 12 बजकर 50 मिनट पर रनवे पर आया और इसने दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरा. विमान के उड़ान भरने में देरी हुई क्योंकि कुछ चीजों की मंजूरी लंबित थी.'
अधिकारी ने बताया कि विमान में एक परा-चिकित्सक सवार है.
उन्होंने कहा कि संभावना है कि यह विमान शुक्रवार को देर रात एक बजे से दो बजे के बीच लौट जाएगा.
पढ़ें : PMO ने कोरोनावायरस मामलों से निपटने के लिए भारत की तैयारियों की समीक्षा की
एअर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी ने शुक्रवार को कहा, 'विमान में कोई सेवा नहीं दी जाएगी. जो भी खाद्य पदार्थ होंगे वह सीट पॉकेट में रखे होंगे. कोई सेवा नहीं होगी तो (चालक दल के सदस्यों और यात्रियों के बीच) कोई संपर्क भी नहीं होगा.
उन्होंने कहा, 'चालक दल के सदस्यों और यात्रियों के लिए मास्क का प्रबंध किया गया है. हमने चालक दल के सदस्यों के लिए सुरक्षा कवच का भी प्रबंध किया है.'
सरकार ने चीन के हुबेई प्रांत में रहने वाले 600 भारतीय लोगों से यहां वापस लौटने की इच्छा जानने के लिए संपर्क किया था. हुबेई प्रांत के वुहान में इस वायरस से सबसे ज्यादा लोग प्रभावित हैं.
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 213 पहुंच गई है. वहीं कुल 9,692 मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से 5,806 मामले हुबेई प्रांत के हैं और यहां 204 लोगों की मौत हो चुकी है.
इससे पहले एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, 'B747 विमान दिल्ली से दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान करने के लिए तैयार है. यह शुक्रवार सुबह ही मुंबई से आया था.'
सरकार ने चीन के हुबेई प्रांत में रहने वाले 600 से अधिक भारतीयों तक पहुंच बनाई है, जो नोवेल कोरोना वायरस के केंद्र में रह रहे हैं.
गौरतलब है कि चीन के नोवेल कोरोना वायरस के प्रकोप से शुक्रवार को मौतों की संख्या बढ़कर 213 हो गई और कुल मामलों की संख्या 9,692 हो गई. वहीं हुबेई प्रांत में 204 मौतों सहित 5,806 मामलों की पुष्टि हुई है.