ETV Bharat / bharat

Mi-17 से पुष्प वर्षा कर एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने दी श्रद्धांजलि

कारगिल दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के सरसावा में एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ और कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी शहीदों को श्रद्धांजलि दी. एमआई 17 उड़ा कर पुष्प वर्षा की गई.

बीएस धनोआ, एयर चीफ मार्शल एम आई- 17 उड़ाने के बाद
author img

By

Published : May 29, 2019, 12:04 AM IST

सरसावा: उत्तर प्रदेश के सरसावा में एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ और कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने कारगिल में शहीद हुए भारतीय वायुसेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान दोनों ने एमआई 17 से उड़ान भरी और पुष्प वर्षा कर के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

कारगिल युद्ध के दौरान पाक ने एमआई 17 पर हमला कर उसे मार गिराया था. उस दौरान सरसावा वायुसेना स्टेशन की अहम भूमिका थी. 28 मई को कारगिल दिवस के मौके पर इस तरह का कार्यक्रम हर साल आयोजित होता है.

Mi-17 से पुष्प वर्षा कर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

इस दौरान बीएस धनोवा ने कहा कि हम आज पायलट स्क्वाड्रन लीडर राजीव पुंडीर, फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस मुहिलान, सार्जेंट पीवीएनआर प्रसाद तथा सार्जेंट आरके साहू के अमर बलिदान को याद कर रहे हैं. 20 मई 1999 में उन्होंने अपने मिशन की शुरुआत की थी इसी एमआई-17 विमान के साथ. विमान में सवार होकर उन्होंने टाइगर हिल एरिया में स्ट्राइक की थी.

बीएस धनोआ, एयर चीफ मार्शल.

आगे वे कहते हैं कि इन चारों ने ये जानते हुए उड़ान भरी थी कि उनका विमान पूर्ण रूप से सक्षम नहीं. साथ ही ये भी जानते थे कि जाने जा सकती हैं. सारी खामियों को जानते हुए भी वो आगे बढ़े और अटैक किया, लेकिन मिसाइल लगने पर विमान मारा गया.

बता दें, 28 मई 1999 को भारतीय वायुसेना की सरसावा यूनिट का लडाकू विमान एमआई-17 युद्ध क्षेत्र में सैनिकों को मदद पहुंचा रहा था. उस दौरान पाकिस्तान की ओर से दागी गई मिसाइल की चपेट में विमान आ गया. पायलट स्क्वाड्रन लीडर राजीव पुंडीर, फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस मुहिलान, सार्जेंट पीवीएनआर प्रसाद तथा सार्जेंट आरके साहू शहीद हो गए.

इससे पहले सोमवार को मिग-26 उड़ा कर भी बीएस धनोवा ने कारगिल वार के शहीदों को श्रद्धांदलि दी थी. इस मौके पर एयर चीफ मार्शल बीएस धनोओ ने स्‍क्‍वार्डन लीडर अजय आहूजा को श्रद्धांजलि दी, जो कि ऑपरेशन सफेद सागर (1999 कारगिल युद्ध) के दौरान शहीद हुए थे.

सरसावा: उत्तर प्रदेश के सरसावा में एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ और कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने कारगिल में शहीद हुए भारतीय वायुसेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान दोनों ने एमआई 17 से उड़ान भरी और पुष्प वर्षा कर के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

कारगिल युद्ध के दौरान पाक ने एमआई 17 पर हमला कर उसे मार गिराया था. उस दौरान सरसावा वायुसेना स्टेशन की अहम भूमिका थी. 28 मई को कारगिल दिवस के मौके पर इस तरह का कार्यक्रम हर साल आयोजित होता है.

Mi-17 से पुष्प वर्षा कर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

इस दौरान बीएस धनोवा ने कहा कि हम आज पायलट स्क्वाड्रन लीडर राजीव पुंडीर, फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस मुहिलान, सार्जेंट पीवीएनआर प्रसाद तथा सार्जेंट आरके साहू के अमर बलिदान को याद कर रहे हैं. 20 मई 1999 में उन्होंने अपने मिशन की शुरुआत की थी इसी एमआई-17 विमान के साथ. विमान में सवार होकर उन्होंने टाइगर हिल एरिया में स्ट्राइक की थी.

बीएस धनोआ, एयर चीफ मार्शल.

आगे वे कहते हैं कि इन चारों ने ये जानते हुए उड़ान भरी थी कि उनका विमान पूर्ण रूप से सक्षम नहीं. साथ ही ये भी जानते थे कि जाने जा सकती हैं. सारी खामियों को जानते हुए भी वो आगे बढ़े और अटैक किया, लेकिन मिसाइल लगने पर विमान मारा गया.

बता दें, 28 मई 1999 को भारतीय वायुसेना की सरसावा यूनिट का लडाकू विमान एमआई-17 युद्ध क्षेत्र में सैनिकों को मदद पहुंचा रहा था. उस दौरान पाकिस्तान की ओर से दागी गई मिसाइल की चपेट में विमान आ गया. पायलट स्क्वाड्रन लीडर राजीव पुंडीर, फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस मुहिलान, सार्जेंट पीवीएनआर प्रसाद तथा सार्जेंट आरके साहू शहीद हो गए.

इससे पहले सोमवार को मिग-26 उड़ा कर भी बीएस धनोवा ने कारगिल वार के शहीदों को श्रद्धांदलि दी थी. इस मौके पर एयर चीफ मार्शल बीएस धनोओ ने स्‍क्‍वार्डन लीडर अजय आहूजा को श्रद्धांजलि दी, जो कि ऑपरेशन सफेद सागर (1999 कारगिल युद्ध) के दौरान शहीद हुए थे.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.