ETV Bharat / bharat

फानी से ग्रसित ओडिशावासियों की मदद के लिए AIIMS ने बढ़ाए हाथ - नवीन पटनाक को दी गई सहायता राशि

ओडिशा के एक बड़े क्षेत्र में चक्रवात फानी से हुए नुकसान को देखते हुए एम्स ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को एम्स ने मदद के लिए 93,89,461 रुपय का चेक दिया है.

चेक लेते ओडिशा सीएम नवीन पटनायक.
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 9:52 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 3:13 AM IST

नई दिल्ली: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने बुधवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 93,89,461 रुपय का चेक दिया है. यह राशि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को दिया गया है.

यह राशि चक्रवात 'फानी' के कारण बड़े पैमाने पर हुई तबाही को देखते हुए दी गई है. एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने चेक मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को सौंपा है.

चेक लेते ओडिशा सीएम नवीन पटनायक, देखें वीडियो.

बता दें, ये चक्रवात 3 मई को आया था. इसके बाद समुद्र से लगे भुवनेश्वर के कई इलाकों में तबाही का मंजर देखने को मिला. कई क्षेत्रों में तुफान फानी के चलते जन जीवन अभी भी अस्त-व्यस्त है. राज्य के लोग आज भी इस हादसे से उभरने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें: PM मोदी से मिलीं ममता बनर्जी, बंगाल आने का दिया न्योता

एम्स द्वारा जारी बयान में कहा गया कि चक्रवात में अपनी संपत्ति और आजीविका खो चुके लोगों की मदद के लिए ये हाथ बढ़ाए जा रहे हैं.

नई दिल्ली: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने बुधवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 93,89,461 रुपय का चेक दिया है. यह राशि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को दिया गया है.

यह राशि चक्रवात 'फानी' के कारण बड़े पैमाने पर हुई तबाही को देखते हुए दी गई है. एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने चेक मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को सौंपा है.

चेक लेते ओडिशा सीएम नवीन पटनायक, देखें वीडियो.

बता दें, ये चक्रवात 3 मई को आया था. इसके बाद समुद्र से लगे भुवनेश्वर के कई इलाकों में तबाही का मंजर देखने को मिला. कई क्षेत्रों में तुफान फानी के चलते जन जीवन अभी भी अस्त-व्यस्त है. राज्य के लोग आज भी इस हादसे से उभरने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें: PM मोदी से मिलीं ममता बनर्जी, बंगाल आने का दिया न्योता

एम्स द्वारा जारी बयान में कहा गया कि चक्रवात में अपनी संपत्ति और आजीविका खो चुके लोगों की मदद के लिए ये हाथ बढ़ाए जा रहे हैं.

Intro:New Delhi: All India Institute of medical sciences(AIIMS) on Wednesday contributed to Odisha chief minister relief fund by presenting a cheque of Rs. 93,89,461 to Chief Minister Naveen Patnaik.

The amount was donated to Odisha seeing the large scale devastation caused by tropical cyclone 'Fani' which struck on May 3 this year. Director of the Institute Dr. Randeep Guleria handed over the the cheque to Patnaik.

"The fraternity of AIIMS, New Delhi decided to extend a helping hand to the population who have lost their property and livelihood in the cyclone." said AIIMS statement.




Body:Kindly use. byte of AIIMS director has been attached.


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 3:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.