नई दिल्ली: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने बुधवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 93,89,461 रुपय का चेक दिया है. यह राशि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को दिया गया है.
यह राशि चक्रवात 'फानी' के कारण बड़े पैमाने पर हुई तबाही को देखते हुए दी गई है. एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने चेक मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को सौंपा है.
बता दें, ये चक्रवात 3 मई को आया था. इसके बाद समुद्र से लगे भुवनेश्वर के कई इलाकों में तबाही का मंजर देखने को मिला. कई क्षेत्रों में तुफान फानी के चलते जन जीवन अभी भी अस्त-व्यस्त है. राज्य के लोग आज भी इस हादसे से उभरने का प्रयास कर रहे हैं.
पढ़ें: PM मोदी से मिलीं ममता बनर्जी, बंगाल आने का दिया न्योता
एम्स द्वारा जारी बयान में कहा गया कि चक्रवात में अपनी संपत्ति और आजीविका खो चुके लोगों की मदद के लिए ये हाथ बढ़ाए जा रहे हैं.