नई दिल्ली : संसद सत्र शुरू होने से पहले मोदी सरकार के तीन मंत्रियों ने शुक्रवार को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की.
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी, संसदीय कार्यराज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल ने सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की. माना जा रहा है कि संसद सत्र से पहले इस मुलाकात के माध्यम से सरकार विपक्ष के साथ अच्छे रिश्ते बनाना चाहती है ताकि संसद सत्र के दौरान विपक्ष कोई गैर जरुरी बाधा पैदा न करे.
बता दें कि 17 वीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से शुरू होगा. इस सत्र में सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती 10 अध्यादेशों को कानून में बदलने की होगी . इसलिए सरकार चाहती है कि विपक्ष उन्हें हर संभव मदद करे.
पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी के बंगले में रहेंगे गृहमंत्री अमित शाह
इसके अलावा लोकसभा में 52 सीटें जीतने वाली कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष के पद पर दावा करने से पहले ही इंकार कर दिया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं इस मुलाकात में प्रतिपक्ष नेता पद पर भी चर्ची हो सकती है.