जयपुर. डूंगरपुर जिले में नेशनल हाईवे-8 पर जाम लगाए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. साथ ही वहां मौजूद कुछ वाहनों की तोड़फोड़ भी की. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े.
पथराव में बिछीवाड़ा थानाधिकारी सहित कई अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. एनएच- 8 पर भुवाली के पास प्रदर्शनकारियों के जाम लगाने के बाद ही बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. प्रदर्शनकारियों द्वारा पहाड़ियों और हाईवे से पथराव किया गया.
डूंगरपुर मुख्यालय से पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. हाईवे जाम को देखते हुए पुलिस ने मोतली मोड और बिछीवाड़ा से ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया.
बता दें कि शिक्षक भर्ती-2018 में सामान्य वर्ग के रिक्त पड़े 1167 पदों को एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों से भरने की मांग को लेकर एसटी वर्ग के अभ्यर्थी और उनके समर्थक पिछले 18 दिनों से भूवाली गांव के पास काकरी डूंगरी पर पड़ाव डाले बैठे थे. गुरुवार को उन्होंने हाईवे जाम कर दिया.