मुंबई: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर हाल ही में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता राम नाइक अब सक्रिय राजनीति में लौटने की तैयारी कर रहे हैं. वह अपने गृह नगर मुंबई में मंगलवार को भगवा दल की प्राथमिक सदस्यता लेंगे.
सूत्रों ने सोमवार को बताया कि 85 साल के नाइक मुंबई में भाजपा के दफ्तर में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करेंगे.
पढ़ें: UP सरकार ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की दुर्घटना की जांच CBI को सौंपने की सिफारिश की
पूर्व केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री तीन बार मुंबई उत्तर सीट से लोकसभा सदस्य रह चुके हैं. उन्हें 2004 में बॉलीवुड अभिनेता गोविंद ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर शिकस्त दी थी। इसके बाद 2009 में कांग्रेस के संजय निरूपम ने उन्हें हराया था.
उन्होंने 2014 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था. बाद में उन्हें उत्तर प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया था.