कटनी/भोपाल : मध्यप्रदेश के कटनी जिला चिकित्सालय के अधिकारियों की एक बार फिर से बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां नसबंदी कैंप के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से आई 60 महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन होना था, जिसमें 35 महिलाओं के ऑपरेशन के बाद उनकी ठीक से देखरेख नहीं की गई. यहां तक की महिलाओं को जिला चिकित्सालय के फर्श पर ही लिटा दिया गया.
जिम्मेदार अफसर महिलाओं को एक पलंग तक उपलब्ध नहीं करा सके. परिजनों का कहना है कि सरकार सब कुछ देती है, लेकिन अस्पताल प्रबंधक एक कंबल तक नहीं दे रहा है. नियमानुसार नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिलाओं को ठंड और संक्रमण से बचाने के लिए पलंग पर ही लिटाना जरूरी होता है. जबकि जिला चिकित्सालय में 200 बेड हैं, लेकिन ऑपरेशन के बाद महिलाओं को अस्पताल के फर्श पर ही लिटा दिया गया.
पढ़ें : बल्लभगढ़ के निजी स्कूल की लापरवाही आई सामने, भूसे की तरह वैन में भरे स्कूली बच्चे
वहीं ऑपरेशन इंचार्ज डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि गाइडलाइन के अनुसार महिलाओं को पलंग पर ही लिटाना चाहिए. यहां पर कम से कम 3 घंटे तक डॉक्टरों और एएनएम की सुरक्षा में रहती हैं. जनरल वार्ड और अन्य मरीजों के साथ रखने पर इंफेक्शन का खतरा रहता है. फर्श पर लिटाए जाने के सवाल पर ऑपरेशन इंचार्ज ने कहा कि पलंग की कमी के चलते फर्श पर व्यवस्था कर उन्हें लिटाया गया है.