मुंबई : महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच की मांग को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'लोग व्यक्तिगत रूप से मुझ पर और ठाकरे परिवार के सदस्यों पर कीचड़ उछाल रहे हैं....'
आदित्य ठाकरे ने मराठी भाषा में एक विस्तृत बयान जारी कर लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु से मेरा किसी भी तरीके से कोई संबंध नहीं है.' उन्होंने कहा कि यह किसी की मौत पर राजनीति करने जैसा है.
इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि सुशांत वाले घटना से पहले उनकी मैनेजर दिशा सालियान की मौत हो गई थी, उन्होंने आरोप लगाया कि इन घटनाओं के पीछे महाराष्ट्र के एक मंत्री का हाथ है, उन्होंने कहा कि दिशा सालियान के घर पार्टी थी जिसमें फिल्म जगत के लोगों के अलावा महाराष्ट्र के एक मंत्री भी थे, दिशा को छत पर से फेंक दिया गया और साबित करने की कोशिश की गई कि उसने आत्महत्या की है.
उन्होंने कहा कि दिशा के साथ क्या हुआ यह सब सुशांत को मालूम था और वह इसका खुलासा करने वाला था लेकिन उसके पहले ही उसकी मौत हो गई, मुझे लगता है की सुशांत की भी हत्या की गई है.
उन्होंने कहा कि इन घटनाओं के पीछे महाराष्ट्र के एक मंत्री का हाथ है इसलिए जब बिहार पुलिस की एक टीम मुंबई गई तो बिहार पुलिस को मुंबई पुलिस ठीक से जांच नहीं करने दे रही थी, पटना के सिटी एसपी वहां गए तो उनको क्वारंटाइन कर दिया गया, बिहार पुलिस मुम्बई पुलिस से कुछ सबूत मांग रही थी लेकिन वह भी पुलिस नहीं दे रही थी.
मुंबई पुलिस पर भी लगता है महाराष्ट्र सरकार का दबाव था, महाराष्ट्र सरकार किसी को बचाना चाहती है.
पढ़ें - सुशांत मामला : बिहार सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश, नारायण राणे का सनसनीखेज दावा
उन्होंने कहा कि 50 दिन से ज्यादा हो गए थे, मुंबई पुलिस जांच करी थी लेकिन किसी पर एफआईआर तक दर्ज नहीं हुआ, पूरी महाराष्ट्र सरकार एक व्यक्ति को बचाने में मुझे लगता है लगी हुई है, अब सीबीआई जांच होने वाला है, अब इस मामले में कोई नहीं बचने वाला है, उन्होंने कहा कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती बहुत सारे राज जानती है, हो सकता है उसकी भी हत्या करा दी जाए क्योंकि जब वह बोलेगी तो कई बड़े राज सामने आएंगे.