हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
सरकार को कांग्रेस पर निशाना साधने के बजाए चीन पर पलटवार करना चाहिए : अधीर
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार अपनी 'रणनीतिक भूल' को छिपाने के लिए मुख्य विपक्षी दल पर निशाना साधने के बजाए चीन पर पलटवार करने की तैयारी करे और गलवान घाटी में गंवा चुके क्षेत्र पर फिर से कब्जा करे. उन्होंने दावा किया कि जवाबी कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार की दुविधा का फायदा चीन उठा रहा है.
प्रत्येक क्वारंटाइन कोच पर लगभग दो लाख रुपये खर्च कर रहा रेलवे
रेलवे ने कहा कि वह प्रत्येक क्वारंटाइन कोच के रखरखाव, रोगियों के लिये कपड़े और भोजन, कर्मचारियों के लिए सुरक्षा उपकरण और अन्य आवश्यक वस्तुओं पर दो लाख रुपये खर्च कर रहा है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने कहा कि क्वारंटाइन कोच में बदले गए 5,213 कोचों के लिए यह रेलवे का बजटीय अनुमान है. इसके लिए पहले ही केंद्रीय कोविड देखभाल कोष से पैसा मिल चुका है.
कोरोनिल दवा मामला : निम्स के चेयरमैन का आरोप- आयुष मंत्रालय ने बोला झूठ
पतंजलि की ओर से हाल ही में कोरोना वायरस के लिए बनाई गई कोरोनिल दवा लॉन्चिंग के बाद ही विवादों में आ गई. जिसे लेकर ये कहा जा रहा है कि बिना क्लिनिकल ट्रायल और बिना अनुमति के इस दवा को लॉन्च किया गया है, लेकिन दवा बनाने वाली संस्था पतंजलि और क्लिनिकल ट्रायल करने वाले निम्स मेडिकल यूनिवर्सिटी ने दावा किया है कि आईसीएमआर और आयुष मंत्रालय को इस बारे में पहले ही बता दिया गया था.
1993 मुंबई बम धमाकों के दोषी यूसुफ मेमन की मौत
टाइगर मेमन के भाई यूसुफ मेमन की नासिक रोड केंद्रीय कारागार में मौत हो गई. 57 वर्षीय मेमन ने सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की थी. इसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
सीबीएसई के पूर्व चेयरमैन की छात्रों को सलाह - न छोड़ें परीक्षाएं
कोरोना काल में परीक्षाओं को लेकर अनिश्चितता का दौर जारी है. इस दौरान छात्रों और अभिभावकों का मानना है कि यदि इस वर्ष होने वाली परीक्षाओं को छोड़ देते हैं तो अगले वर्ष बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है. हालांकि, शिक्षाविद् और सीबीएसई के पूर्व चेयरमैन अशोक गांगुली ने छात्रों से परीक्षाओं को न छोड़ने का आग्रह किया है.
कोरोना काल : दुनिया भर के देशों में यह हैं परीक्षाओं के नियम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. पहले सीबीएसई ने शेष बची परीक्षाओं को एक से 15 जुलाई के बीच में कराने का निर्णय लिया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीबीएसई जुलाई में होने वाली परीक्षाओं के लिए छात्रों को अंक देने की योजना को बढ़ा सकता है.
जानें, सहकारी बैंकों में हो रहे घोटालों पर नकेल कसने के लिए सरकार की तैयारी
भारत में 'बैंक' शब्द लोगों में अविवादित विश्वास रखता है. इसलिए, वाणिज्यिक बैंकों की तुलना में एक या दो प्रतिशत अधिक ब्याज दर जैसे फैक्टरों से आकर्षित, लाखों लोग लंबे समय से सहकारी बैंकों का संरक्षण कर रहे हैं. पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक (पीएमसी) घोटाले ने पिछले साल पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.
महाराष्ट्र : ऑक्सीजन सेंटर में तबदील हुई भिवंडी की मस्जिद
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे औद्योगिक शहर भिवंडी की एक मस्जिद में मरीजों के लिए मुफ्त ऑक्सीजन देने का इंतजाम किया गया है. शहर के निजी अस्पतालों के बंद होने और सरकारी अस्पतालों को कोविड अस्पतालों में बदलने के बाद शहर के मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता हो रही है. यही कारण है कि अस्पतालों में इस समय ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण लोगों की मौत हो रही है.
नेपाल के राजा को है श्री जगन्नाथ की पूजा करने की अनुमति, जानें कारण
पुरी के भगवान जगन्नाथ मंदिर में नेपाल के राजा की एक अहमभूमिक है. श्री जगन्नाथ मंदिर में केवल नेपाल के राजा को ही रत्न सिंहासन पर चढ़ने की उनकी पूजा करने की अनुमति है. उनके अलावा यहां कोई भी पूजा नहीं कर सकता है. नेपाल के राजा ज्ञानेंद्र बीरा बिक्रम शाह को सम्मान देने की पीछे वर्षों पुरानी कहानी हैं.
कोरोना महामारी ने भूटान और असम की सदियों पुरानी दोस्ती तोड़ने की कोशिश की
कोविड19 वैश्विक महामारी ने पश्चिमी असम और भूटान के किसानों के बीच सदियों पुरानी दोस्ती और पारंपरिक संबंधों को तोड़ने की कोशिश की. हालांकि भूटान के अधिकारियों की सतर्कता ने इसे नाकाम बना दिया.