नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से जुड़ रहे हैं. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने सभी पार्टी के नेताओं के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस करने का आग्रह किया है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस दौरान वे कोरोना से जुड़ी चिंताओं और सुझावों के बारे में बातचीत करना चाहते हैं.
बता दें, पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे हैं. कोरोना के चलते देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है.
देश में अब तक 724 संक्रमित, 17 की मौत, 67 लोग हुए स्वस्थ
प्रधानमंत्री ने कोरोना को लेकर उद्योगपतियों, सार्क देशों के नेताओं, जी-20 देशों के नेताओं, वाराणसी के लोगों, फार्मा कंपनियों के प्रतिनिधियों आदि से संवाद किया है.