वड़ोदरा : गुजरात के वड़ोदरा जिले में महुवाद गांव के निकट शनिवार की रात एक ट्रक और एक टेंपो के बीच टक्कर होने से 12 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए हैं.
जिले के पुलिस अधीक्षक सुधीर देसाई ने बताया, 'टेंपो और ट्रक के बीच हुई दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.'
उन्होंने बताया कि घायलों को वड़ोदरा के एसएसजी अस्पताल ले जाया गया है.
सूत्रों के हवाले से खबर है की हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, वह सभी एक शादी समारोह से वापस आ रहे थे.