रामपुर: सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने अपने भाषण में पूर्व सांसद जयाप्रदा का नाम लिए बिना अभद्र टिप्पणी की थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ. मामले पर भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने आजम खान, उनके बेटे अदीब आजम सहित 11 लोगों पर कोतवाली सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज कराया है.
पढ़ें: कैलाश मानसरोवर यात्रा : तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था उत्तराखंड लौटा, बताए अनुभव
लोकसभा चुनाव के दौरान भी की थी अभद्र टिप्पणी:
- रामपुर सपा के कद्दावर नेता और सपा से सांसद आजम खान और जयप्रदा की तल्खियां दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.
- लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान ने जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिस पर काफी बवाल हुआ था.
- एक बार फिर आजम खान ने पूर्व सांसद जयाप्रदा का नाम लिए बिना उन पर अभद्र टिप्पणी की.
जयाप्रदा ने कही थी एफआईआर दर्ज कराने की बात:
- दरअसल 29 जून को खुशबू गार्डन में आयोजित एक क्रिकेट मैच के फाइनल में आजम खान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे.
- यहां आजम खान ने पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की, इसके जबाव में जयप्रदा ने प्रेस वार्ता कर आजम पर एफआईआर दर्ज कराने की बात कही थी.
- इसके चलते सोमवार को भाजपा नेता अकाश सक्सैना ने आजम खान और उनके बेटे अदीब आजम खान सहित 11 लोगों के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है.
'29 जून को खुशबू गार्डन में आजम खान ने जयप्रदा के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. जिस पर भाजपा नेता आकाश सक्सेना की ओर से आजम खान और उनके बेटे सहित 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है'.
- विद्या किशोर शर्मा, सीओ सिटी