मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बांद्रा इलाके में एक इमारत गिर गई. हालांकि यह इमारत खाली थी. लेकिन इमारत का हिस्सा दूसरे मकानों पर गिर गया. इस घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का काम में जुटी हुई है.
घटना बीते सोमवार रात करीब 8.30 बजे की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही 8 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. वहीं, हादसे में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है.
पढ़ें: महाराष्ट्र की नंडोलिया केमिकल फैक्ट्री में धमाका, एक की मौत
बताया जा रहा है कि, बांद्रा के शर्ली राजन मार्ग में जो इमारत गिरी, वो खाली थी. हालांकि, इसका मलबा पास की अन्य संरचनाओं पर गिर गया. एक व्यक्ति को बचाया गया, फिलहाल बचाव अभियान जारी है.
वहीं, मुंबई फायर ब्रिगेड के मुताबिक, गिरने के वक्त घर खाली था. हालांकि, उसका मलबा आस-पास की इमारतों पर गिरा है. एक व्यक्ति को बचाया गया है, बचाव कार्य जारी है.