बेंगलुरु : वर्तमान समय में डॉक्टर और दवाइयां इंसानों के लिए सबसे महंगी चीजें बनती जा रही हैं. ऐसे बहुत ही कम डॉक्टर होंगे जिनका परामर्श शुल्क सौ रुपये से कम होगा, लेकिन कर्नाटक के मांड्या जिले में एक डॉक्टर सिर्फ 5 रुपये फीस लेकर लोगों की सेवा कर रहे हैं. डॉ. शंकर गौड़ा पांच रुपये के डॉक्टर के रूप में जिले भर में प्रसिद्ध हो गए हैं.
मांड्या जिले के कृषि परिवार से ताल्लुक रखने वाले डॉ. शंकर गौड़ा ने कोलकाता विश्वविद्यालय से मेडिकल की पढ़ाई की. पढ़ाई पूरी करने के बाद शंकर गौड़ा ने तीन दशक पहले अपने गांव में एक क्लीनिक शुरू किया. मरीजों को इलाज देने के लिए वह केवल पांच रुपये फीस के तौर पर लेते हैं.
डॉ. शंकर गौड़ा त्वचा विशेषज्ञ (स्किन स्पेशलिस्ट) हैं, लेकिन अपने गांव में क्लीनिक शुरू करने के बाद वह जनरल फिजिशियन के तौर पर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. कुछ वर्षों से शंकर गौड़ा ने मांड्या शहर में क्लीनिक शुरू किया था, लेकिन उन्होंने इलाज के लिए परामर्श मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की.
पढ़ें- जानें, देश में एक जुलाई को ही क्यों मनाया जाता है डॉक्टर्स डे
पिछले 30 वर्षों से केवल पांच रुपये फीस में वह मरीजों का इलाज कर रहे हैं. मरीजों को उनके इलाज पर पूरा विश्वास है. राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोग डॉ. शंकर गौड़ा से इलाज कराने के लिए आते हैं. फीस कम होने के साथ दवाएं भी मरीजों के इलाज में प्रभावी हैं.