ETV Bharat / bharat

मुख्यमंत्री निवास पर पत्नी संग जान देने पहुंचा बेरोजगार लेक्चरर, मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ के दुर्ग के रहने वाले शशिकांत नौकरी जाने के बाद बेरोजगारी से जूझ रहे थे. शनिवार को वह पत्नी के साथ सीएम हाउस के सामने जान देने पहुंचा. हालांकि, पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. दंपती से पूछताछ जारी है.

Chief Minister's residence
मुख्यमंत्री निवास
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 9:55 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास के सामने शनिवार को एक बेरोजगार लेक्चरर पत्नी के साथ जान देने पहुंचा था. जैसे ही इस बात की जानकारी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और पुलिस को लगी, दंपती को हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद पुलिस दोनों को लेकर सिविल लाइन पहुंची. पुलिस ने दंपती को सांत्वना दी. इसी बीच मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दंपती से मुलाकात कर उन्हें उचित मदद का आश्वासन दिया.

बेरोजगार लेक्चरर का बयान

बताया जा रहा है कि दुर्ग के रहने वाले शशिकांत अपनी पत्नी के साथ सीएम हाउस के सामने सुसाइड करने पहुंचे थे. शशिकांत दुर्ग आईटीआई में 11 साल तक लेक्चरर थे. दो साल पहले उन्हें वहां से हटा दिया गया था. इस बीच वह नौकरी की तलाश में भटकते रहे, पर उन्हें कहीं जॉब नहीं मिली. इस वजह से वह आर्थिक तंगी के कारण सुसाइड करने सीएम हाउस के दक्षिणी गेट के सामने पहुंच गए. हालांकि, कोई अनहोनी होने से पहले ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.

पढ़ें : केशकाल गैंगरेप-सुसाइड केस: विधायक संतराम नेताम ने की मुआवजे की मांग

पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद शशिकांत ने कहा कि वह आर्थिक तंगी से परेशान चल रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने पहले भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है, लेकिन अब तक कोई मदद नहीं की गई. इस वजह से आज वह मुख्यमंत्री से मिलने सीएम हाउस पहुंचे थे. हालांकि, उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की बात से इनकार किया है.

इससे पहले भी एक युवक ने मुख्यमंत्री निवास के सामने खुद को आग लगा लिया था. वह भी आर्थिक तंगी के चलते परेशान था. बाद में युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई थी.

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास के सामने शनिवार को एक बेरोजगार लेक्चरर पत्नी के साथ जान देने पहुंचा था. जैसे ही इस बात की जानकारी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और पुलिस को लगी, दंपती को हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद पुलिस दोनों को लेकर सिविल लाइन पहुंची. पुलिस ने दंपती को सांत्वना दी. इसी बीच मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दंपती से मुलाकात कर उन्हें उचित मदद का आश्वासन दिया.

बेरोजगार लेक्चरर का बयान

बताया जा रहा है कि दुर्ग के रहने वाले शशिकांत अपनी पत्नी के साथ सीएम हाउस के सामने सुसाइड करने पहुंचे थे. शशिकांत दुर्ग आईटीआई में 11 साल तक लेक्चरर थे. दो साल पहले उन्हें वहां से हटा दिया गया था. इस बीच वह नौकरी की तलाश में भटकते रहे, पर उन्हें कहीं जॉब नहीं मिली. इस वजह से वह आर्थिक तंगी के कारण सुसाइड करने सीएम हाउस के दक्षिणी गेट के सामने पहुंच गए. हालांकि, कोई अनहोनी होने से पहले ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.

पढ़ें : केशकाल गैंगरेप-सुसाइड केस: विधायक संतराम नेताम ने की मुआवजे की मांग

पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद शशिकांत ने कहा कि वह आर्थिक तंगी से परेशान चल रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने पहले भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है, लेकिन अब तक कोई मदद नहीं की गई. इस वजह से आज वह मुख्यमंत्री से मिलने सीएम हाउस पहुंचे थे. हालांकि, उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की बात से इनकार किया है.

इससे पहले भी एक युवक ने मुख्यमंत्री निवास के सामने खुद को आग लगा लिया था. वह भी आर्थिक तंगी के चलते परेशान था. बाद में युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.