ETV Bharat / bharat

पता पूछने के बहाने मासूम का अपहरण कर की हत्या, तीन गिरफ्तार

जबलपुर के धन्वंतरि नगर निवासी 13 वर्षीय बालक अपने घर से गुरुवार की शाम छह बजे चिप्स और अन्य सामान लेने किराना दुकान गया था, जहां से उसका अपहरण कर लिया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई.

Jabalpur
अपहरण के बाद हत्या
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 1:43 PM IST

जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर में ट्रांसपोर्ट व्यापारी के 13 वर्षीय बेटे की दो करोड़ रुपये की फिरौती के लिए अपहरण किया गया और फिर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से साढ़े सात लाख से ज्यादा की रकम भी बरामद की है.

आधारताल थाना क्षेत्र के धनवतंरि नगर निवासी एक टांसपोर्ट व्यापारी मुकेश लांबा के 13 साल के बेटे आदित्य का गुरुवार शाम अपहरण कर लिया गया, अपहर्ता ने बेटे के एवज में दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. उसके बाद सौदा आठ लाख में तय हुआ, मगर रविवार सुबह बच्चे का शव मिला.

मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल ने बताया कि रविवार सुबह बच्चे का शव पनागर थाना क्षेत्र के गांव बिछुआ की नहर में मिला. पुलिस ने हत्या व अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी राहुल उर्फ मोनू विश्वकर्मा, मलय राव और करण जग्गी को गिरफ्तार कर लिया है. राहुल और करण के खिलाफ पहले से ही अपराध दर्ज हैं.

आर्थिक तंगी, कर्ज चुकाने के लिए किया था अपहरण
बहुगुणा के अनुसार, आरोपी राहुल और मलय ने आर्थिक तंगी समेत कर्ज चुकाने के लिए एक माह पहले किसी अमीर बच्चे का रुपये के लिए अपहरण करने की योजना बनाई थी. बाद में करण को इन लोगों ने अपने साथ शामिल किया. राहुल किसी परिचित के साथ मुकेश के घर गया था.

घर का पता पूछने के बहाने किया अगवा
योजना के मुताबिक, तीनों आरोपी मुकेश के घर की रेकी करने लगे. गुरुवार की शाम तीनों आरोपी रेकी करने पहुंचे थे. तभी उन्होंने देखा कि आदित्य किराना दुकान से कुछ सामान लेकर घर लौट रहा है. तीनों आरोपियों ने मुकेश लांबा के घर का पता पूछा. घर का पता पूछने पर बच्चा उनके साथ घर जाने के लिए कार में बैठ गया. बच्चे के कार में बैठने के बाद तीनों ने उसका अपहरण कर लिया.

दो करोड़ रुपये की मांगी फिरौती
आरोपियों ने लूट के मोबाइल से पहले बच्चे की मां और बाद में पिता को फोन कर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. इसी दौरान बच्चा एक आरोपी को पहचान गया तो वे घबरा गया और उन्होंने बच्चे की हत्या की योजना बनाई. इसके अलावा बच्चे से पिता को जल्दी आने की रिकार्डिग कर ली. इस रिकार्डिग के आधार पर सौदा आठ लाख में तय हो गया, जबकि आरोपी बच्चे की हत्या कर चुके थे.

पढ़ें: कर्नाटक : अचानक बढ़ा जलस्तर, तीन पर्यटकों को किया गया रेस्क्यू

बच्चे का शव नहर से बरामद
पुलिस के अनुसार, रकम देने के बाद भी मुकेश को जब बच्चा नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना और अन्य सूचना तंत्र के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर बच्चे का शव नहर से बरामद किया और फिरौती की रकम में से सात लाख 66 हजार रुपये व मोबाइल बरामद किए.

जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर में ट्रांसपोर्ट व्यापारी के 13 वर्षीय बेटे की दो करोड़ रुपये की फिरौती के लिए अपहरण किया गया और फिर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से साढ़े सात लाख से ज्यादा की रकम भी बरामद की है.

आधारताल थाना क्षेत्र के धनवतंरि नगर निवासी एक टांसपोर्ट व्यापारी मुकेश लांबा के 13 साल के बेटे आदित्य का गुरुवार शाम अपहरण कर लिया गया, अपहर्ता ने बेटे के एवज में दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. उसके बाद सौदा आठ लाख में तय हुआ, मगर रविवार सुबह बच्चे का शव मिला.

मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल ने बताया कि रविवार सुबह बच्चे का शव पनागर थाना क्षेत्र के गांव बिछुआ की नहर में मिला. पुलिस ने हत्या व अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी राहुल उर्फ मोनू विश्वकर्मा, मलय राव और करण जग्गी को गिरफ्तार कर लिया है. राहुल और करण के खिलाफ पहले से ही अपराध दर्ज हैं.

आर्थिक तंगी, कर्ज चुकाने के लिए किया था अपहरण
बहुगुणा के अनुसार, आरोपी राहुल और मलय ने आर्थिक तंगी समेत कर्ज चुकाने के लिए एक माह पहले किसी अमीर बच्चे का रुपये के लिए अपहरण करने की योजना बनाई थी. बाद में करण को इन लोगों ने अपने साथ शामिल किया. राहुल किसी परिचित के साथ मुकेश के घर गया था.

घर का पता पूछने के बहाने किया अगवा
योजना के मुताबिक, तीनों आरोपी मुकेश के घर की रेकी करने लगे. गुरुवार की शाम तीनों आरोपी रेकी करने पहुंचे थे. तभी उन्होंने देखा कि आदित्य किराना दुकान से कुछ सामान लेकर घर लौट रहा है. तीनों आरोपियों ने मुकेश लांबा के घर का पता पूछा. घर का पता पूछने पर बच्चा उनके साथ घर जाने के लिए कार में बैठ गया. बच्चे के कार में बैठने के बाद तीनों ने उसका अपहरण कर लिया.

दो करोड़ रुपये की मांगी फिरौती
आरोपियों ने लूट के मोबाइल से पहले बच्चे की मां और बाद में पिता को फोन कर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. इसी दौरान बच्चा एक आरोपी को पहचान गया तो वे घबरा गया और उन्होंने बच्चे की हत्या की योजना बनाई. इसके अलावा बच्चे से पिता को जल्दी आने की रिकार्डिग कर ली. इस रिकार्डिग के आधार पर सौदा आठ लाख में तय हो गया, जबकि आरोपी बच्चे की हत्या कर चुके थे.

पढ़ें: कर्नाटक : अचानक बढ़ा जलस्तर, तीन पर्यटकों को किया गया रेस्क्यू

बच्चे का शव नहर से बरामद
पुलिस के अनुसार, रकम देने के बाद भी मुकेश को जब बच्चा नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना और अन्य सूचना तंत्र के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर बच्चे का शव नहर से बरामद किया और फिरौती की रकम में से सात लाख 66 हजार रुपये व मोबाइल बरामद किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.