नई दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को बताया कि वर्ष 2016 से 2018 के दौरान सीमापार घुसपैठ की 398 घटनाएं हुईं और इनमें 126 घुसपैठी मारे गए. जबकि जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच साल में कुल आतंकियाों 963 को ढेर कर दिया गया.
गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि इस दौरान आतंकी घटनाओं से खिलाफ चलाए गए अभियानों में सेना के 413 जवान भी शहीद हो गए.
अमित शाह ने लोकसभा में अपने लिखित जवाब में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति का अनुसरण करते हुए सुरक्षा बल आतंकवादियों के खिलाफ सक्रिय कार्रवाई कर रहे हैं.
पढ़ें- ओवैसी बोले- डराइए मत, शाह ने कहा- अगर डर जेहन में है तो क्या करें
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि साल 2016 में सीमापार घुसपैठ की 1119, साल 2017 में 136 और साल 2018 में 143 घटनाएं हुई.
रेड्डी ने कहा कि घुसपैठ को विफल करने के दौरान चार घुसपैठियों को गिरफ्तार भी किया गया.