ETV Bharat / bharat

पिछले पांच साल में 963 आतंकी ढेर, 398 घुसपैठ : अमित शाह - जम्मू मे आतंकी मारे गए

गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच साल में कुल आतंकियाों 963 को ढेर कर दिया गया है जबकि इस दौरान सेना के 413 जवान भी शहीद हुए.

अमित शाह
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 8:04 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को बताया कि वर्ष 2016 से 2018 के दौरान सीमापार घुसपैठ की 398 घटनाएं हुईं और इनमें 126 घुसपैठी मारे गए. जबकि जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच साल में कुल आतंकियाों 963 को ढेर कर दिया गया.

गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि इस दौरान आतंकी घटनाओं से खिलाफ चलाए गए अभियानों में सेना के 413 जवान भी शहीद हो गए.

अमित शाह ने लोकसभा में अपने लिखित जवाब में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति का अनुसरण करते हुए सुरक्षा बल आतंकवादियों के खिलाफ सक्रिय कार्रवाई कर रहे हैं.

पढ़ें- ओवैसी बोले- डराइए मत, शाह ने कहा- अगर डर जेहन में है तो क्या करें

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि साल 2016 में सीमापार घुसपैठ की 1119, साल 2017 में 136 और साल 2018 में 143 घटनाएं हुई.

रेड्डी ने कहा कि घुसपैठ को विफल करने के दौरान चार घुसपैठियों को गिरफ्तार भी किया गया.

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को बताया कि वर्ष 2016 से 2018 के दौरान सीमापार घुसपैठ की 398 घटनाएं हुईं और इनमें 126 घुसपैठी मारे गए. जबकि जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच साल में कुल आतंकियाों 963 को ढेर कर दिया गया.

गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि इस दौरान आतंकी घटनाओं से खिलाफ चलाए गए अभियानों में सेना के 413 जवान भी शहीद हो गए.

अमित शाह ने लोकसभा में अपने लिखित जवाब में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति का अनुसरण करते हुए सुरक्षा बल आतंकवादियों के खिलाफ सक्रिय कार्रवाई कर रहे हैं.

पढ़ें- ओवैसी बोले- डराइए मत, शाह ने कहा- अगर डर जेहन में है तो क्या करें

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि साल 2016 में सीमापार घुसपैठ की 1119, साल 2017 में 136 और साल 2018 में 143 घटनाएं हुई.

रेड्डी ने कहा कि घुसपैठ को विफल करने के दौरान चार घुसपैठियों को गिरफ्तार भी किया गया.

Intro:New Delhi: A total of 963 terrorists have been neutralised in the state of Jammu and Kashmir since 2014 till June this year, said the Ministry of Home Affairs on Tuesday.

According to Union Home Minister Amit Shah, during the various encounters and anti-combing operations in the state during the period, a total of 413 security personnel were also martyred.


Body:In his written reply to Lok Sabha, Amit Shah stated that pursuant to government's policy of zero tolerance against terrorism, the security forces are taking proactive action against terrorists.


Conclusion:On being asked that whether the Home Ministry has ensured that the the family dependents of all security personnel who have lost their life due to terrorist attacks in Jammu and Kashmir have been provided compensation for the same, he stated, "Each of the CAPFs has designated Welfare Officers at the Headquarter as well as the unit levels to facilitate the families of CAPFs personnel, who sacrifice their lives in the call of duty, to avail the admissible benefits."
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.