मुरादाबाद : जिला कारागार में पांच बंदियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद हड़कंप मचा गया है. कोरोना संक्रमित कैदियों में में चार मेडिकल टीम पर हमले के आरोपी हैं जबकि एक दिल्ली से गिरफ्तार लूट का आरोपी है.
कोरोना संक्रमित बंदियों की जानकारी मिलते ही जेलकर्मी दहशत में आ गए. इसी क्रम में 10 जेलकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. जेल में कैदियों के सम्पर्क में रहने वाले इन कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
जेल अधिकारी सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग के जरिये कैदियों के सम्पर्क में आने वाले अन्य जेल कर्मचारियों को भी तलाश रहे है. मंगलवार को देर शाम डीएम-एसएसपी ने भी जेल में जाकर हालात की जानकारी ली. इन बंदियों को गिरफ्तार कर लाने वाले पुलिसकर्मी भी क्वारंटाइन किए जा रहे हैं. इस बीच सभी संक्रमित कैदियों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद : गायक सोनू निगम ने डॉक्टर की मौत पर जताया दु:ख
दरअसल, जेल में क्षमता से अधिक कैदी होने के चलते संक्रमण का ज्यादा खतरा बना हुआ है. लिहाजा कोरोना संक्रमित बंदियों के जेल में रहने के दौरान सम्पर्क में आने वाले हर कैदी और जेल कर्मी को तलाशने का काम जारी है. मेडिकल टीम पर हुए हमले के आरोपियों को कुछ दिन जिला कारागार में रखने के बाद अस्थाई जेल में शिफ्ट किया गया, जबकि लूट का आरोपी मुख्य जेल में ही रह रहा था.