कोटा : राजस्थान के कोटा जिले में लगातार जहरीले सांपों का आतंक मचा हुआ है. ऐसे में शनिवार देर रात को एक सांप लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के शक्ति नगर आवास पर दिखाई दिया. सांप बाथरूम में बैठा हुआ था, जिसे सुरक्षा में लगे कांस्टेबल जुगराज मीणा ने और गार्ड सोनी ने देखा. इस पर तुरंत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पीए हरि नंदन को सूचना दी.
लोकसभा अध्यक्ष के पीए हरि नंदन ने मामले की सूचना स्नेक कैचर और पर्यावरण प्रेमी गोविंद शर्मा को दी. इसके बाद स्नेक-कैचर ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद उसका रेस्क्यू किया और सुरक्षित मुकुंदरा के जंगल में छोड़ दिया. स्नेक-कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि सांप एक कोने में कुंडली मार बैठा हुआ था.
पढ़ें- राजधानी में बेखौफ बदमाश, दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देकर की 1.20 करोड़ की लूट
गोविंद शर्मा ने बताया कि सांप को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया. रेस्क्यू के बाद सांप को अधिकारियों के निर्देश पर मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया. स्नेक-कैचर ने बताया कि यह सांप कोबरा प्रजाति का है, जो अत्यंत जहरीला होता है. सांप की लंबाई करीब पांच फीट की है.