श्रीनगर : जम्मू कश्मीर सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक जम्मू डिविजन में हाईस्पीड 4जी इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया गया है. 25 मार्च के सरकार के प्रधान सचिव ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया.
प्रधान सचिव के पत्र में कहा गया है कि आज रात से जम्मू में 4जी मोबाइल इंटनेट सेवाओं को बहाल किया जाएगा, जबकि अगली समीक्षा तक कश्मीर के सभी जिलों में 4जी इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी.
उन्होंने कहा कि इंटरनेट सेवाओं का दुरुपयोग करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने के लिए सभी सेवा प्रदाताओं तक सूचना दी जाएगी.
इसके लिए जम्मू के संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.