रायपुर : गुजरात में बनी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी के बाद अब राज्य में दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर भी बनने जा रहा है. इसका शिलान्यास जसपुर में वैष्णो देवी मंदिर के सामने 29 फरवरी को होगा.
विश्व उमिया फाउंडेशन (वीएमएफ) की ओर से अहमदाबाद के वैष्णोदेवी-जासपुर के पास कुलदेवी मां उमिया का 431 फीट (131 मीटर) ऊंचा मंदिर बनाया जाएगा, जो ध्वज सहित 451 फीट तक ऊंचा है. यह मंदिर 1.5 लाख वर्ग गज क्षेत्र में बनेगा.
इस क्रम में अहमदाबाद में पाटीदार समाज की ओर से बाइक और कार लेकर उमिया यात्रा निकाली गई, जिसमें मां उमिया के भक्त मौजूद रहे. कुछ दूरी तय कर यह यात्रा जासपुर पहुंची, जहां इस भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा.
यहां श्री श्री रविशंकर भी आएंगे. इसके अलावा इस भव्य ऐतिहासिक समारोह में श्रद्धेय संत, महंत, धर्म आचार्य और कई प्रतिष्ठित साहित्यकारों की उपस्थिति रहेगी.
इस मंदिर को एक जर्मन आर्किटेक्चर कंपनी द्वारा भारतीय वास्तुकार के साथ मिलकर बनाया जा रहा है, जो हिंदू परंपराओं, वैदिक और वास्तु अनुपालन को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा.
29 फरवरी को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान देवी की मूर्ति को 52 फीट की ऊंचाई पर स्थापित किया जाएगा. कार्यक्रम में दुनिया भर से दो लाख भक्तों के भाग लेने की संभावना है.
कार्यक्रम से जुड़ी सभी तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं.