चेन्नई : चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से आने वाले 14 यात्रियों को सोना तस्करी के संदेह में रोका गया. एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाबलों ने जब तलाशी ली, तो उनके प्राइवेट पार्ट से सोने के पेस्ट के 38 बंडल बरामद किए गए. चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सीमा शुल्क आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि बरामद किए गए सोने का वजन 4 किलो से अधिक है और कीमत करीब 2 करोड़ 16 लाख है.
पढ़ें: भारत में कोरोना काल के दौरान चमका सोना तस्करी का धंधा
इससे पहले चेन्नई कस्टम ने इंटरनेशनल कोरियर टर्मिनल पर 3 पार्सल से 1 करोड़ से ज्यादा विदेशी करेंसी और 30 लाख भारतीय करेंसी पकड़ी थी. जिसे पार्सल के जरिये सिंगापुर भेजा जा रहा था. इस मामले में कस्टम अधिकारियों ने 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया था, जो चेन्नई में फोटोग्राफी का कारोबार करते थे.