ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : धारा 144 और क्वारंटाइन उल्लंघन के 35 हजार मामले दर्ज - cases of quarantine

देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन है. लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र पुलिस ने निषेधाज्ञा और क्वारंटाइन के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर तक 35,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 1:50 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र पुलिस ने पिछले महीने लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान निषेधाज्ञा (धारा 144) और क्वारंटाइन के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर अब तक 35,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने तथा बंद को कड़ाई से लागू कराने के लिए पुलिस ने 22 मार्च से ही सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया था और वह आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोकसेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा) के तहत मामले दर्ज कर रही है.

उन्होंने कहा कि अब तक पुलिस ने इस धारा के तहत राज्य में कम से कम 2,525 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिसकर्मियों पर हमले के भी 70 मामले सामने आए हैं, जिनमें 161 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही करीब 475 लोगों को क्वारंटाइन का उल्लंघन करते पाया गया.

उन्होंने कहा कि पुलिस को विभिन्न नियंत्रण कक्षों में कोरोना वायरस और उससे जुड़े मुद्दों को लेकर 61,000 से ज्यादा फोन कॉल आए.

पंजाब में 'निहंग सिखों' ने हमला कर पुलिसकर्मी के हाथ काटे, दो अन्य को किया जख्मी

उन्होंने कहा कि पुलिस ने शनिवार तक अवैध परिवहन से जुड़े 803 मामले दर्ज किए हैं और इस दौरान 19,675 वाहन जब्त किए गए तथा 1.23 करोड़ रूपये जुर्माना वसूला गया.

उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक तीन पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं.

मुंबई : महाराष्ट्र पुलिस ने पिछले महीने लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान निषेधाज्ञा (धारा 144) और क्वारंटाइन के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर अब तक 35,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने तथा बंद को कड़ाई से लागू कराने के लिए पुलिस ने 22 मार्च से ही सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया था और वह आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोकसेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा) के तहत मामले दर्ज कर रही है.

उन्होंने कहा कि अब तक पुलिस ने इस धारा के तहत राज्य में कम से कम 2,525 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिसकर्मियों पर हमले के भी 70 मामले सामने आए हैं, जिनमें 161 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही करीब 475 लोगों को क्वारंटाइन का उल्लंघन करते पाया गया.

उन्होंने कहा कि पुलिस को विभिन्न नियंत्रण कक्षों में कोरोना वायरस और उससे जुड़े मुद्दों को लेकर 61,000 से ज्यादा फोन कॉल आए.

पंजाब में 'निहंग सिखों' ने हमला कर पुलिसकर्मी के हाथ काटे, दो अन्य को किया जख्मी

उन्होंने कहा कि पुलिस ने शनिवार तक अवैध परिवहन से जुड़े 803 मामले दर्ज किए हैं और इस दौरान 19,675 वाहन जब्त किए गए तथा 1.23 करोड़ रूपये जुर्माना वसूला गया.

उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक तीन पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.