श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से हिज्बुल मुजाहिदीन में नए-नए भर्ती हुए तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. वे सुरक्षा बलों पर हमले समेत कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर पुलिस ने हिज्बुल मुजाहिदीन में हाल ही में भर्ती हुए तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है.
आतंकवादी चानपोरा में एसपीओ रूमान को गोली मारने और श्रीनगर तथा जम्मू के शहरों में ग्रेनेड फेंकने जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं.
पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, हथियार बरामद
उन्होंने बताया कि उनकी पहचान राशीद लतीफ मीर, आसिफ इकबाल डार और शाहिद हसन डार के तौर पर हुई है. उन्हें शहर के बारजुल्ला और सौरा इलाकों से गिरफ्तार किया गया है.
अधिकारी ने गिरफ्तारी के बारे में अधिक विवरण नहीं दिया.
उन्होंने बताया कि हिज्बुल हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर शेहराय ने आतंकवादियों को हमले करने की जिम्मेदारी सौंपी हुई थी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके पास से एक ग्रेनेड, ए के 47 राइफल के 15 कारतूस, पिस्तौल के दो कारतूस और एक झंडा बरामद किया गया है.