नई दिल्ली: मुंबई के बाद अब असम में भी मूसलाधार बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. असम के 21 जिलों के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. इन जलमग्न इलाकों में 4 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. ये 21 जिले बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार प्रभावित जिलों में बारपेटा, धेमाजी, लखीमपुर, गोलाघाट, माजुली, नलबाड़ी, नागांव, मोरीगांव, चिरांग, कोकराझार, जोरहाट, डिब्रूगढ़, बोंगाईगांव, बिश्वनाथ, बक्सा, दरंग और सोनितपुर शामिल हैं.
![assam flood etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3818394_ass-floo2.png)
स्थिति और भी ज्यादा खराब होने की आशंका है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.
![assam flood etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3818394_assam-flood.png)
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक असम के अलावा पूर्वोत्तर राज्यों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है.
![assam flood etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3818394_ass-floo1.png)
![assam flood etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3818394_a-flood.png)
पिछले कुछ दिनों में अरुणाचल प्रदेश और भूटान में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. इससे हालात और खराब होने की आशंका है. ब्रह्मपुत्र और इसकी सहायक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
वर्तमान में लखीमपुर और धेमाजी सबसे ज्यादा प्रभावित जिले हैं. असम के राज्य आपदा राहत बल (SDRF) और असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हालात से निपटने के लिए तैयार है.
![assam flood etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3818394_ass-floo.png)