ठाणे : महाराष्ट्र पुलिस बल में करीब 20,000 रिक्तियां हैं. राज्य के पुलिस महानिदेशक हेमंत नगराले ने इस बारे में बताया. नगराले मीरा-भायंदर में संवाददाताओं से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा 2019 और 2020 में लंबित भर्ती प्रक्रिया को पूरी करते हुए ये रिक्तियां भरी जाएंगी.
यह भी पढ़ें-अधीर रंजन के आरोप पर बोले शाह, 'टैगोर की कुर्सी पर मैं नहीं, नेहरू बैठे थे'
उन्होंने माना कि नव गठित मीरा-भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्त कार्यालय में भी कर्मचारियों की कमी है. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस में रिक्तियों को भरे जाने की प्रक्रिया की समीक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के अंतर्गत एक समिति बनाई गई है. यह समिति अगले 15 दिनों में एक योजना तैयार करेगी.