कोटा : कोचिंग सिटी कोटा से स्टूडेंट्स की घर रवानगी के दौर के बीच बुधवार सुबह कर्नाटक के स्टूडेंट्स घरों के लिए रवाना हुए है. कर्नाटक के लिए कुल सात बसों से शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले 162 बच्चे रवाना हुए है. यह बसें कोटा के झालावाड़ रोड स्थित होटल कंट्री इन के नजदीक, जवाहर नगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर और लैंडमार्क सिटी कुन्हाड़ी से रवाना की गई है.
इस दौरान कर्नाटका के छात्रों ने कहा कि हमें बहुत दूर जाना था, साथ ही परमिशन भी नहीं मिल रही थी, तो परेशानी हो रही थी. साथ ही किराया भी ज्यादा लग रहा था. ऐसे में कर्नाटक सरकार ने हमें राजस्थान सरकार की मदद से रेस्क्यू करवाया है. वहीं स्टूडेंट्स ने दोनों सरकारों का आभार जताया है.
पश्चिम बंगाल के लिए भी 101 बसों से कोचिंग स्टूडेंट्स की वापसी होगी. करीब 2800 से ज्यादा छात्र छात्राएं पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे. इसके तहत तीन जोन में कोलकाता, सिलीगुड़ी और आसनसोल के स्टूडेंट्स हैं. कोलकाता जोन के स्टूडेंट्स को दोपहर 2 बजे रिपोर्टिंग करनी होगी. इस जोन में हुगली, हावड़ा, कोलकाता, नॉर्थ 24 परगना, पुरबा मेदिनीपुर, साउथ 24 परगना और पश्चिम मिदनापुर के स्टूडेंट्स शामिल है.
सिलीगुड़ी जोन के स्टूडेंट्स को दोपहर तीन बजे रिपोर्टिंग करनी होगी. जिसमें अलीपुरदौर, कूच बेहार, दक्षिण दिनाजपुर, दार्जीलिंग, जलपाईगुड़ी, मालदा और उत्तर दिनाजपुर के स्टूडेंट्स शामिल हैं. इसी प्रकार आसनसोल के स्टूडेंटस को दोपहर 4 बजे रिपोर्टिंग करनी है, जिसमें बांकुरा, बर्धमान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नाडिया और पुरुलिया के स्टूडेंट्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- हैदराबाद में प्रवासी मजदूरों ने पुलिस पर पत्थर और डंडों से किया हमला