ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : आगरा सेंट्रल जेल से 11 और कश्मीरी कैदी रिहा - आगरा सेंट्र्ल जेल में बंद कश्मीरी कैदी रिहा

उत्तर प्रदेश की आगरा सेंट्रल जेल में 85 कश्मीरी कैदियों को बंद किया गया था. इन कैदियों में से 11 और कैदियों को रिहा किया गया है. सेंट्रल जेल से अब तक कुल 29 कश्मीरी कैदियों को रिहा किया जा चुका है. अब जेल में 56 कैदी बंद हैं. ये सभी कैदी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद आगरा सेंट्रल जेल लाए गए थे.

ETV BHARAT
आगरा जेल
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 3:54 PM IST

आगरा : उत्तर प्रदेश क आगरा सेंट्रल जेल से 11 और कश्मीरी बंदियों को रिहा किया गया है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद एयरलिफ्ट करके तीन बार में 85 कश्मीरी बंदियों और कैदियों को आगरा लाया गया था.

जम्मू-कश्मीर शासन ने इन बंदियों पर की गई पीएसए की कार्रवाई को निरस्त कर दी है. इस वजह से इन कैदियों को रिहा किया जा रहा है. अब तक 29 कश्मीरी बंदी रिहा किए गए हैं. वहीं अब जेल में 56 कैदी बंद हैं.

इन बंदियों को रिहा किया गया

  • जिला बिजबेहरा निवासी बशीर अहमद मलिक
  • पुलवामा के मोहम्मद अशरफ शेख
  • श्रीनगर के तुफैल अहमद जल्दार
  • बारामूला के समीर अहमद भट्ट उर्फ मौलवी
  • आबिद रसीद सोफी उर्फ इबा
  • वसीम अहमद मल्ला
  • नजीर अहमद वानी
  • उमर फारूक भाट
  • लतीफ अहमद कालू
  • अब्दुल अहद रेथर
  • कुपवाड़ा के परवेज अहमद तंत्रेय

जम्मू-कश्मीर शासन से आगरा सेंट्रल जेल को इन 11 कश्मीरी बंदियों के रिहा करने का परवाना भेजा गया. इन सभी के विरुद्ध लोक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत कार्रवाई हुई थी, जिसे अब निरस्त कर दिया गया है.

अब तक 29 बंदी किए गए रिहा
जम्मू-कश्मीर से तीन बार में बंदियों को आगरा सेंट्रल जेल लाया गया था. जेल के वरिष्ठ अधीक्षक वीके सिंह ने बताया किलॉकडाउन के चलते रिहा किए गए बंदियों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है. आगरा सेंट्रल जेल से अलग-अलग तीन बार में अब तक 29 कश्मीरी बंदियों को रिहा किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें- यूपी का 'कोरोना कैपिटल' आगरा चल रहा इंदौर की राह पर

कब कितने बंदी यहां शिफ्ट किए गए थे
8 अगस्त 2019 को पहली बार आगरा सेंट्रल जेल में जम्मू-कश्मीर के 26 बंदी और कैदियों को शिफ्ट किया गया.
22 अगस्त 2019 को दूसरी बार जम्मू-कश्मीर से 30 कैदी और बंदियों को सेंट्रल जेल लाया गया.
5 सितंबर 2019 को 29 बंदी और कैदियों को जम्मू-कश्मीर से एयरलिफ्ट करके यहां शिफ्ट किया गया.
अब आगरा सेंट्रल जेल में 56 कश्मीरी बंदी बंद हैं.

आगरा : उत्तर प्रदेश क आगरा सेंट्रल जेल से 11 और कश्मीरी बंदियों को रिहा किया गया है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद एयरलिफ्ट करके तीन बार में 85 कश्मीरी बंदियों और कैदियों को आगरा लाया गया था.

जम्मू-कश्मीर शासन ने इन बंदियों पर की गई पीएसए की कार्रवाई को निरस्त कर दी है. इस वजह से इन कैदियों को रिहा किया जा रहा है. अब तक 29 कश्मीरी बंदी रिहा किए गए हैं. वहीं अब जेल में 56 कैदी बंद हैं.

इन बंदियों को रिहा किया गया

  • जिला बिजबेहरा निवासी बशीर अहमद मलिक
  • पुलवामा के मोहम्मद अशरफ शेख
  • श्रीनगर के तुफैल अहमद जल्दार
  • बारामूला के समीर अहमद भट्ट उर्फ मौलवी
  • आबिद रसीद सोफी उर्फ इबा
  • वसीम अहमद मल्ला
  • नजीर अहमद वानी
  • उमर फारूक भाट
  • लतीफ अहमद कालू
  • अब्दुल अहद रेथर
  • कुपवाड़ा के परवेज अहमद तंत्रेय

जम्मू-कश्मीर शासन से आगरा सेंट्रल जेल को इन 11 कश्मीरी बंदियों के रिहा करने का परवाना भेजा गया. इन सभी के विरुद्ध लोक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत कार्रवाई हुई थी, जिसे अब निरस्त कर दिया गया है.

अब तक 29 बंदी किए गए रिहा
जम्मू-कश्मीर से तीन बार में बंदियों को आगरा सेंट्रल जेल लाया गया था. जेल के वरिष्ठ अधीक्षक वीके सिंह ने बताया किलॉकडाउन के चलते रिहा किए गए बंदियों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है. आगरा सेंट्रल जेल से अलग-अलग तीन बार में अब तक 29 कश्मीरी बंदियों को रिहा किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें- यूपी का 'कोरोना कैपिटल' आगरा चल रहा इंदौर की राह पर

कब कितने बंदी यहां शिफ्ट किए गए थे
8 अगस्त 2019 को पहली बार आगरा सेंट्रल जेल में जम्मू-कश्मीर के 26 बंदी और कैदियों को शिफ्ट किया गया.
22 अगस्त 2019 को दूसरी बार जम्मू-कश्मीर से 30 कैदी और बंदियों को सेंट्रल जेल लाया गया.
5 सितंबर 2019 को 29 बंदी और कैदियों को जम्मू-कश्मीर से एयरलिफ्ट करके यहां शिफ्ट किया गया.
अब आगरा सेंट्रल जेल में 56 कश्मीरी बंदी बंद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.