अमरावती : आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दोपहिया वाहनों की चोरी के मामले में दो आरोपियों और उनके चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.
एसपी नईम असमी ने इस बात की जानकादी दी कि दोनों आरोपियों और उसके सहियोगियों ने 108 वाहन चुराए थे. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान नानी सिंघम (25) और बंदि शिवा के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि सिंगम और बंदि शिवा भाई है.
पुलिस ने बताया कि दोनों मजदूर हैं, लेकिन वह विलासिता पूर्ण जीवन जीने आदी थे. इस वजह से उनके पास पैसा कम पड़ा, तो उन्होंने दोपहिया वाहनों को चुराने का फैसला लिया.
आपको बता दें कि सिंघम को अगस्त में महाराष्ट्र में दो दोपहिया वाहनों की चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें- क्या होती है टीआरपी, सरल भाषा में यहां समझें
आरोपियों ने गोदावरी, विशाखापट्टनम, कृष्णा और विजयनगरम जिलों में 108 वाहन चोरी किए हैं. आलमूर पुलिस ने आरोपियों और उनके चार सहायकों को गिरफ्तार किया. एसपी ने कहा कि उनके पास से वाहन जब्त किए गए और मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे भी जांच चल रही है.