बेंगलुरु : कर्नाटक के चामराजनगर जिले में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगला गांव के नेताओं ने एक अहम फैसला लिया है. बेंगलुरु, गुंडलूपेट और मांड्या से मंगला लौटने वालों के लिए कोरोना परीक्षण अनिवार्य कर दिया है. बिना कोरोना परीक्षण के आने वालों पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
पढ़ें- कर्नाटक : अस्पताल के गेट पर कोरोना संक्रमित महिला की मौत
चामराजनगर जिले के मंगला गांव में बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थानीय नेताओं ने 10,000 रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया है. इसके साथ ही तमिलनाडु, मांड्या, बेंगलुरु और गुंडलुपेट में काम करने वालों को वहां न जाने के निर्देश दिए गए हैं.
मंगला गांव में कोरोना पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसलिए यहां अजनबियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, संक्रमण से बचाव के लिए गांव के लोगों को बाल कटवाने के निर्देश दिए गए हैं.