ETV Bharat / bharat

कांग्रेस पार्टी छोड़ सकते हैं गोवा के 10 विधायक, BJP पर टिकी नजरें - बीजेपी की गोवा इकाई के प्रमुख विनय तेन्दुलकर

गोवा के 10 विधायकों ने बीजेपी में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है. ऐसा कहना है गोवा भाजपा इकाई के प्रमुख विनय तेंदुलकर का. हालांकि, उन्होंने कहा है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इन विधायकों को शामिल करने के पक्ष में नहीं है. जानें उन्होंने और क्या कुछ कहा.......

बीजेपी की गोवा इकाई के प्रमुख विनय तेन्दुलकर ने ईटीवी भारत से बातचीत की
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 10:23 PM IST

Updated : Jun 17, 2019, 11:55 PM IST

नई दिल्लीः बीजेपी की गोवा इकाई के प्रमुख ने दावा किया है कि गोवा में कांग्रेस के 10 विधायकों ने भाजपा में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन भाजपा ने इसे अस्वीकार कर दिया. ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी संकट अभी खत्म नहीं हुआ है.

इस संबंध में तेंदुलकर ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने दावा किया कि 10 कांग्रेस विधायक 23 मई को आम चुनाव परिणामों के बाद भाजपा में शामिल होना चाहते थे, लेकिन जैसा कि हमने अपने सहयोगियों से वादा किया था कि हम शेष कार्यकाल के लिए उनके साथ सरकार चलाएंगे. पार्टी हाईकमान ने उन्हें शामिल नहीं करने का फैसला किया.

गोवा भाजपा इकाई के प्रमुख विनय तेंदुलकर ने ईटीवी भारत से बातचीत की

ईटीवी भारत संवाददाता ने विनय तेन्दुलकर से राज्य में चल रहे खनन संकट के बारे में सवाल किया. इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'पर्यटन और खनन राज्य के लिए आय का दो मुख्य स्रोत थे.'

गोवा भाजपा अध्यक्ष ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने सरकारी खजाने के साथ साथ नौकरी गंवाने वाले लोगों को भी प्रभावित किया है.

पढ़ेंः बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कांग्रेस विधायक, तेलंगाना में मिले संकेत

हमारे मुख्यमंत्री समस्या का समाधान खोजने के लिए लगातार काम कर रहे हैं, और हमें विश्वास है कि बहुत जल्द राज्य में कानूनी तौर पर खनन फिर से शुरू हो जाएगा.

गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनावों में भाजपा के पास गोवा में केवल 14 सीटें थीं, जबकि कांग्रेस 17 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी थी.

आपको बता दें, गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 17 और कांग्रेस के 15 विधायक हैं. जीएफपी विधायक और निर्दलीय विधायक भाजपा नीत सरकार का समर्थन कर रहे हैं.

2019 में, भाजपा न केवल दोनों लोकसभा सीटें हासिल करने में सफल रही, बल्कि उसने विधानसभा की चार में से तीन सीटें भी जीतीं. ये विधानसभा उपचुनाव लोकसभा चुनाव के साथ-साथ हुए थे.

नई दिल्लीः बीजेपी की गोवा इकाई के प्रमुख ने दावा किया है कि गोवा में कांग्रेस के 10 विधायकों ने भाजपा में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन भाजपा ने इसे अस्वीकार कर दिया. ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी संकट अभी खत्म नहीं हुआ है.

इस संबंध में तेंदुलकर ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने दावा किया कि 10 कांग्रेस विधायक 23 मई को आम चुनाव परिणामों के बाद भाजपा में शामिल होना चाहते थे, लेकिन जैसा कि हमने अपने सहयोगियों से वादा किया था कि हम शेष कार्यकाल के लिए उनके साथ सरकार चलाएंगे. पार्टी हाईकमान ने उन्हें शामिल नहीं करने का फैसला किया.

गोवा भाजपा इकाई के प्रमुख विनय तेंदुलकर ने ईटीवी भारत से बातचीत की

ईटीवी भारत संवाददाता ने विनय तेन्दुलकर से राज्य में चल रहे खनन संकट के बारे में सवाल किया. इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'पर्यटन और खनन राज्य के लिए आय का दो मुख्य स्रोत थे.'

गोवा भाजपा अध्यक्ष ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने सरकारी खजाने के साथ साथ नौकरी गंवाने वाले लोगों को भी प्रभावित किया है.

पढ़ेंः बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कांग्रेस विधायक, तेलंगाना में मिले संकेत

हमारे मुख्यमंत्री समस्या का समाधान खोजने के लिए लगातार काम कर रहे हैं, और हमें विश्वास है कि बहुत जल्द राज्य में कानूनी तौर पर खनन फिर से शुरू हो जाएगा.

गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनावों में भाजपा के पास गोवा में केवल 14 सीटें थीं, जबकि कांग्रेस 17 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी थी.

आपको बता दें, गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 17 और कांग्रेस के 15 विधायक हैं. जीएफपी विधायक और निर्दलीय विधायक भाजपा नीत सरकार का समर्थन कर रहे हैं.

2019 में, भाजपा न केवल दोनों लोकसभा सीटें हासिल करने में सफल रही, बल्कि उसने विधानसभा की चार में से तीन सीटें भी जीतीं. ये विधानसभा उपचुनाव लोकसभा चुनाव के साथ-साथ हुए थे.

Intro:(Note: Guys, I have sent the full & edited version of the interview. I am doing it as it contains a lot of audio disturbance. I tried my level best, kindly see what can be done from your end)

It seems trouble for Goa Congress is not over yet. In the latest, while talking to ETV Bharat Goa BJP Chief Vinay Tendulkar claimed that 10 Congress legislators wanted to join the BJP after general election results on May 23.


Body:'10 miffed Congress MLAs wanted to join the BJP post Lok Sabha election results. But as we had promised our allies that we will run the government with them for the remaining term, party high command decided not to induct them' Vinay Tendulkar said.

When asked about the ongoing mining crisis in the state, the Goa BJP President said, 'tourism and mining were the two main source of income for the state. After the Supreme Court order, it has affected both the state exchequer and people who have lost their jobs. Our Chief Minister is continuously working to find a solution and we are confident that very soon legal mining will resume in the state it.


Conclusion:In the last assembly elections, the BJP had only 14 seats in Goa while Congress were the biggest party with 17 seats.

But after Dayanand Sopte and Subhash Shirodkar ditched Congress to join, the grand old party's tally was reduced to 15.

In 2019, the BJP not only managed to get both Lok Sabha seats but won three out four assembly seats as well. These assembly bypoll took place simultaneously with Lok Sabha elections.
Last Updated : Jun 17, 2019, 11:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.