नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए दक्षिणी रेंज में एक अहम बैठक का आयोजन किया. यह बैठक ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित आर्य ऑडिटोरियम में आयोजित की गई, जिसमें साउथ ईस्ट जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी और थाने के एसएचओ शामिल हुए.
पुलिस की 'आंख, कान और नाक' बनें जनता: बैठक की अध्यक्षता ज्वाइंट सीपी संजय कुमार जैन और डीसीपी रवि कुमार ने की. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की योजना पर चर्चा की गई. दिल्ली पुलिस ने इस अवसर पर लोगों से अपील की कि वे चुनाव के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि से सतर्क रहें और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. पुलिस अधिकारियों ने लोगों से यह भी कहा कि वे दिल्ली पुलिस के लिए 'आंख, कान और नाक' बनें ताकि किसी भी अनहोनी को समय रहते रोका जा सके.
बैठक में दिल्ली के आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) और एमडब्ल्यूए (मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन) के सदस्य भी शामिल हुए, पुलिस ने उनसे चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और अन्य संबंधित मुद्दों पर सुझाव लिए. पुलिस ने उन्हें भरोसा दिलाया कि चुनाव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से आयोजित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
दिल्ली पुलिस ने यह भी बताया कि वह चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी और हिंसा को रोकने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बैठक में यह तय किया गया कि चुनाव के दिन संवेदनशील इलाकों में पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी असामाजिक तत्व को मौके का फायदा न मिले.
दिल्ली में कब होगी वोटिंग व काउंटिंग: दिल्ली में कुल 70 विधानसभा क्षेत्र हैं. निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग होगी, और 8 फरवरी को काउंटिंग होगी. चुनाव की घोषणा से पहले ही दिल्ली में सियासी सरगर्मी तेज हैं. इसी बीच राजनितिक पार्टियों का अरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच यह सिलसिला लगातार जारी है.