नागपुर: नागपुर (Nagpur) में भारत मुक्ति मोर्चा (Bharat Mukti Morcha) ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के मुख्यालय को घेरने की कोशिश की है. इस मामले को लेकर पुलिस ने करीब 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. नागपुर से इंदोरा इलाके में पुलिस ने भारत मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं की धरपकड़ की. वामन मेश्राम (Vaman Meshram) की अध्यक्षता वाले भारत मुक्ति मोर्चा ने 6 अक्टूबर को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय पर मोर्चा ले जाने की चेतावनी दी थी.
वहीं, भारत मुक्ति मोर्चा का कहना है कि संघ संविधान विरोधी है और संविधान की रक्षा के लिए मूल निवासियों के मूलभूत अधिकारों को बचाने के लिए नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय पर जाकर आंदोलन करना और चेताना जरूरी है. नागपुर के बेजनबाग और इंदोरा इलाके से 6 अक्टूबर को यह मोर्चा महाल इलाके में संघ मुख्यालय तक जाने वाला था लेकिन पुलिस ने पहले ही इस आंदोलन और मोर्चे को रोक दिया.
-
Maharashtra | Bharat Mukti Morcha sought permission for rally/morcha on October 6. In wake of law&order situation, we didn't give them permission. Since their people didn't cooperate, we implemented sec 144 of CrPC in Jaripatka & Panchpaoli areas, some leaders detained: Nagpur CP pic.twitter.com/8TChCYx5Dc
— ANI (@ANI) October 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Maharashtra | Bharat Mukti Morcha sought permission for rally/morcha on October 6. In wake of law&order situation, we didn't give them permission. Since their people didn't cooperate, we implemented sec 144 of CrPC in Jaripatka & Panchpaoli areas, some leaders detained: Nagpur CP pic.twitter.com/8TChCYx5Dc
— ANI (@ANI) October 6, 2022Maharashtra | Bharat Mukti Morcha sought permission for rally/morcha on October 6. In wake of law&order situation, we didn't give them permission. Since their people didn't cooperate, we implemented sec 144 of CrPC in Jaripatka & Panchpaoli areas, some leaders detained: Nagpur CP pic.twitter.com/8TChCYx5Dc
— ANI (@ANI) October 6, 2022
पुलिस ने मोर्चा निकालने की नहीं दी अनुमति
पुलिस ने भारत मुक्ति मोर्चा को नागपुर में मोर्चा निकालने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में याचिका भी दाखिल की थी. कोर्ट ने भी 6 अक्टूबर को आंदोलन करने की बजाय पुलिस की अनुमति से अगली किसी तारीख पर आंदोलन करने की सलाह दी थी.