इंदौर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मध्यप्रदेश में आज (bharat jodo yatra) छठा दिन है. यात्रा के छठे दिन राहुल गांधी ने इंदौर में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के फार्म हाउस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां कई मुद्दों पर राहुल गांधी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. वहीं इस दौरान बार-बार फोन बजने पर राहुल गांधी झुंझलाते नजर आए (rahul angry on phone ring).
फोन बजने से झुंझलाए राहुल: दरअसल, जब प्रेस वार्ता चल रह थी, इस दौरान राहुल गांधी पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे. इस दौरान बार-बार फोन के बजने से माइक में गड़बड़ी होने के चलते राहुल गांधी नाराज हो गए (rahul angry on phone ring in press conference). पहले जब फोन बजने पर माइक में ईको आया तब राहुल ने इस बात को इग्नोर किया. वहीं बार-बार ऐसा होने पर राहुल गांधी थोड़ा नाराज हो गए, क्योंकि फोन बजने से प्रेस वार्ता में परेशानी आ रही थी. दो या तीन बार ऐसा होने के बाद राहुल गांधी ने अपील करते हुए कहा कि कृप्या मोबाइल फोन बंद या साइलेंट कर लें.
Bharat Jodo Yatra राजस्थान की सियासत पर राहुल का बयान, सचिन और गहलोत दोनों कांग्रेस की संपत्ति
प्रेस वार्ता में कई सवालों के राहुल ने दिए जवाब: बता दें जब केरल के कन्याकुमारी से जब यात्रा निकली है, ये राहुल गांधी की सातवीं प्रेस वार्ता है. जो उन्होंने मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में की. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने जमकर केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने राजस्थान की सियासत पर भी जवाब दिया. वहीं उन्होंने अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि ये सब भारत जोड़ो यात्रा के मुख्य विचार से भटकाने वाली बातें है. अगर आप कल अपने न्यूज में ये चलाने वाले हैं कि राहुल अमेठी से चुनाव लडेंगे या नहीं? इसका उत्तर एक डेढ़ साल बाद मिलेगा. मेरा ध्यान भारत जोड़ो यात्रा पर है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा राष्ट्र की आवाज है.