केप केनावेरल (अमेरिका): उद्योगपति जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ऑरिजन द्वारा सोमवार को प्रक्षेपित रॉकेट असफल रहा. हालांकि, रॉकेट के माध्यम से अंतरिक्ष यात्री को नहीं भेजा जा रहा था और यह केवल वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए था. इस रॉकेट को पश्चिम टेक्सास से प्रक्षेपित किया गया और उड़ान के करीब एक मिनट के भीतर ही नीचे एकल इंजन के चारों ओर पीले रंग की आग लपटे दिखाई देने लगीं. इसके तुरंत बाद कैप्सूल की आपात प्रणाली सक्रिय हुई और कई मिनट के बाद दूर मरुस्थल में उतरी.
पढ़ें: चीन ने अंतरिक्ष राकेट को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा-पृथ्वी पर नुकसान की आशंका नहीं
-
Booster failure on today’s uncrewed flight. Escape system performed as designed. pic.twitter.com/xFDsUMONTh
— Blue Origin (@blueorigin) September 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Booster failure on today’s uncrewed flight. Escape system performed as designed. pic.twitter.com/xFDsUMONTh
— Blue Origin (@blueorigin) September 12, 2022Booster failure on today’s uncrewed flight. Escape system performed as designed. pic.twitter.com/xFDsUMONTh
— Blue Origin (@blueorigin) September 12, 2022
अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन ने बयान में बताया कि रॉकेट वापस पृथ्वी पर गिरा लेकिन इससे किसी के घायल होने या नुकसान की जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि यह रॉकेट केवल वैज्ञानिक प्रयोग के लिए छोड़ा गया था. इसी तरह का रॉकेट लोगों को अंतरिक्ष के मुहाने पर 10 मिनट की यात्रा कराने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. बयान में कहा गया कि जांच रिपोर्ट आने तक इस श्रेणी के रॉकेट का प्रक्षेपण नहीं होगा.